December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22अक्टूबर*सभी बच्चों व महिलाओं को समय से उपलब्ध कराया जाये पोषाहार - डीएम*

औरैया22अक्टूबर*सभी बच्चों व महिलाओं को समय से उपलब्ध कराया जाये पोषाहार – डीएम*

औरैया22अक्टूबर*सभी बच्चों व महिलाओं को समय से उपलब्ध कराया जाये पोषाहार – डीएम*

*औरैया।* शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ राज्य पोषण मिशन एवं कन्वर्जेंस विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के अभियान की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि चलाए जा रहे पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को एक साथ आकर कार्य करने की जरूरत है इसीलिए सभी विभाग अपने अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर इस पोषण अभियान को सफल बनाएं। कुपोषित बच्चों का नियमित वजन किया जाए। उन्हें उपयुक्त पोषाहार खिलाया जाए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी को निर्देशित किया कि पोषाहार वितरण से संबंधित जो भी शिकायतें आ रही हो उसकी जांच कराई जाए यदि जांच के उपरांत शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वजन दिवस के दिन अधिकारी अपनी निगरानी में बच्चों का वजन करवाएं यदि किसी बच्चे को कुपोषण मुक्त करने में अधिक परेशानी आ रही है तो उन्हें यह सीएचसी और पीएचसी पर भी दिखवा लें। इसमें कोई भी अधिकारी लापरवाही ना बरतें।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी ब्लॉक से 5 – 5 अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी सेंटर पर भेजा जाए साथ ही सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका बनाकर हरी सब्जियां उगाई जाए और बच्चों को खिलाई जाए। बैठक मैं जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला आपूर्ति अधिकारी डीसी मंदिर मनरेगा सहित सभी सीडीपीओ सुपरवाइजर मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.