December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22अक्टूबर*डकैती की तैयारी कर रहे 6 आरोपी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार*

औरैया22अक्टूबर*डकैती की तैयारी कर रहे 6 आरोपी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*

औरैया22अक्टूबर*डकैती की तैयारी कर रहे 6 आरोपी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार*

*तमंचा सहित लोहे की राड,बाँस का डन्डा व लकड़ी का डन्डा बरामद*

भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा की पुलिस ने डकैती की तैयारी कर रहे 6 आरोपी को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा सहित लोहे की राड,बाँस का डन्डा व लकड़ी का डन्डा बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी रुदौली के निर्देशन में व थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह थाना पटरंगा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 गुलाम रसूल थाना पटरंगा जनपद अयोध्या द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना पटरंगा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अशरफपुर गंगरेला रानीमऊ बाजार में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे 06 व्यक्तियों को एक अदद तमंचा 12 बोर व जिंदा 02 कारतूस 12 बोर,एक अदद लोहे की राड,एक अदद बाँस का डन्डा,एक अदद लोहे की पतली राड,एक अदद लोहे की राड व एक अदद लकड़ी का डन्डा के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए आरोपी राम कैलाश रावत पुत्र बाबूलाल रावत,बाबू लाल रावत पुत्र स्व0 आशाराम रावत,त्रिलोकी रावत पुत्र स्व0 धनीराम रावत,चेताराम उर्फ मंगरू रावत पुत्र स्व0 अनन्ते रावत निवासीगण ग्राम रमई का इन्दारा मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा जनपद अयोध्या व प्रदीप कुमार रावत पुत्र ननकू रावत निवासी ग्राम बरगदी मजरे पुराँय थाना पटरंगा जनपद अयोध्या,नकुल मिश्रा पुत्र स्व0 गिरिजा शंकर मिश्रा निवासी ग्राम रानीमऊ थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.