December 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया21सितम्बर24*ग्राम पंचायत बूढादाना में आयोजित जन चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं*

औरैया21सितम्बर24*ग्राम पंचायत बूढादाना में आयोजित जन चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं*

औरैया21सितम्बर24*ग्राम पंचायत बूढादाना में आयोजित जन चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं*

*शासन की लाभपरक जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों का चयन कर दिया जाएगा लाभ।*जिला अधिकारी औरैया

*जन चौपाल में नवजात शिशु को कराया अन्नप्राशन व गर्भवती माता को उपलब्ध कराई पोषण किट।*

फफूंद/औरैया
औरैया 21 सितम्बर 2024 – जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत बूढादाना में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्रामीण जनों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी को समस्या निस्तारण के लिए तहसील व जनपद मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में विधवा, वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने वालों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और पंचायत सिक्रेटरी को निर्देश दिए कि यदि कोई पात्र योजना के लाभ से वंचित है तो उसका आवेदन आदि पूर्ण कराते हुए पात्रता के अनुसार लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं का आधिकाधिक प्रचार – प्रसार कराते हुए पात्रों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाए तथा स्वच्छ पखवाड़ा के तहत अभियान चलाकर ग्रामों को स्वच्छ बनाया जाए। उन्होंने संबंधितों को कार्य की डिजिटल डायरी बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि 02 अक्टूबर तक सर्वेकर पात्रों को आवास दिलाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम/कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए जिन घरों में अभी तक हर घर जल से नल योजना के तहत कनेक्शन नहीं हुए हैं उनका सर्वे कराकर छूटे हुए घरों में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम में कैंप लगाकर किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि टूटी हुई सड़कों को दस दिन में सही कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आशा और एएनएम को घर-घर जाकर गर्भवती महिला एवं बच्चों को नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह पोषण किट वितरण कराने के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर गर्भवती माता को पोषण किट एवं नवजात शिशु को अन्नप्राशन कराया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, तहसीलदार रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.