औरैया21सितम्बर*रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त*
*बारिश के कारण कच्चे मकान हो रहे जमीदोज बड़ी परेशानियां*
*औरैया।* मंगलवार की रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आवागमन में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही है। शहर के बाजारों में ग्राहक नहीं आने से दुकानदार भी मायूस हैं। वही विद्यालयों में छात्र-छात्राएं भी समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी बरसात से प्रभावित हुए हैं। जिले की विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसके अलावा मजदूर वर्ग को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रोज कमाने खाने वालों के सामने बरसात के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।
मंगलवार की रात से लगातार पुरवाई हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात के चलते बाजारों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। जिससे दुकानदार ग्राहक आने का दिन भर इंतजार करते रहे। बहुत ही जरूरतमंद लोग बाजार के लिए घर से निकले। बिक्री नहीं होने से दुकानदारों एवं व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हल्की बारिश से ही औरैया के विभिन्न मोहल्लों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जनपद के कस्बा दिबियापुर , सहायल, कंचौसी, सहार , बेला , बिधूना , एरवाकटरा ,कुदरकोट ,अछल्दा, फफूँद, मुरादगंज, बाबरपुर, अजीतमल व अयाना आदि के बाजारों में भी सन्नाटा छाये होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। बरसात के कारण जहां एक और छात्र-छात्राएं व विद्यालय का स्टाफ बरसते पानी में जाने को मजबूर हुआ। वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारियों को भी ड्यूटी के लिए अपने-अपने कार्यालयों में समय से पहुंचने के लिए बरसात में ही जाने को मजबूर हुए। इसके अलावा रेहडी, खोमचा व फास्ट फूड की दुकान भी प्रभावित हुई। इसके साथ ही बाजारों में भी ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। मजदूर वर्ग के सामने अपने बच्चों के भरण पोषण के लिए मजदूरी भी नहीं मिल सकी , वही रोज कमाने खाने वालों के सामने भी उदर भरण की समस्या उत्पन्न हो गई। ग्रामीणांचलों में भी जनजीवन अस्त व्यस्त होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। इससे पूर्व भी विगत दिनों 48 घंटे तक रुक रुक कर बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ था। किसके साथ हुई बरसात के दौरान विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम भडारीपुर में अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय रामफल का कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई। गृहस्वामी अशोक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने की गुहार लगाई है। अशोक ने बताया कि मकान गिरने से उसे सिर ढकने की जगह नहीं बची है। इसी कारण से वह अपने छोटे भाई के मकान में रहने को मजबूर है।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-