औरैया21जून*युवकों ने खड़े ट्रक व डम्पर मे की तोड़-फोड़*
*कंचौसी,औरैया।* मंगलवार सुबह दस बजे के आसपास पास कुछ युवक रेलवे क्रासिंग की तरफ जा रहे थे,उसी समय बंद रेलवे क्रासिंग के पास खड़े छोटे बड़े वाहनो के साथ रसूलाबाद की तरह आये डम्पर व ट्रक के ड्राइवर केबिन मे करने लगे जिससे आगे का शीशा टूट गया, तोड़-फोड़ के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, वहीं कुछ सहमे लोग इधर-उधर भागने लगे, तो कुछ तमासबीन होकर नजारा देख रहे थेउस समय क्रासिंग के पास कोई रेल पुलिस के जवान नही थे। दस मिनट से अधिक चले हंगामे तोड़ -फोड़ के बीच कंचौसी चौकी थाना मंगलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच तोड़-फोड़ कर रहे युवकों को खदेडा जो बलरामपुर गांव की तरफ भाग गये। पुलिस इनका पता लगाने मे जुटी है। इससे रेल ट्रेक पर कोई बाधा नही हुई।
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।