औरैया21जून*आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डंपर से टकराई रोडवेज बस,25 घायल*
*घायलों को सीएचसी ऐरवाकटरा व सैफई हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया*
*घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बिधूना पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुँचे*
*औरैया।* थानाक्षेत्र एरवाकटरा के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात्रि करीब साढे़ 12 बजे बहराइच से जयपुर जा रही बहराइच डिपो की रोडवेज गाड़ी आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। एक जोरदार टक्कर से बस में बैठी सबरियो की नींद उड़ गई, और चारों तरफ चीख- पुकार मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एरवाकटरा थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल पुलिस फ़ोर्स कर साथ घटना स्थल पर पहुँचे ,और गंभीर घायलों को यूपीडा की एम्बुलेंस से सैफई इलाज के लिए भिजवाया तथा अन्य घायलों को सीएचसी एरवाकटरा भेजा गया।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर हादसे की जानकारी ली। जिसमें उन्हें घायलों की संख्या बताई गई।
जिनमें से ड्राइवर(53) बहराइच , काजल पुत्री बलराम बहराइच (23),वेवी सिंह पत्नी बलराम (50) बहराइच , बलराम पुत्र सालिग सिंह (50) बहराइच ,
अमरीत पुत्र बहादुर 24 नेपाल, दिल बहादुर पुत्र प्रेम वहादुर 58 नेपाल, लक्ष्मी पटेल पुत्री विजय पटेल 22 बड़ोदरा, पूरन थापा पुत्र बालाराम थापा 55 अहमदाबाद, हनोंद्र बहादुर थापा पुत्र धोजे थापा 52 नेपाल , मजीद पुत्र नान बाबू 25 श्रावस्ती, अनिल कुमार पुत्र देवतादीन कश्यप 30 श्रावस्ती,मोहन बहादुर पुत्र नर बहादुर 41 नेपाल, योगेंद्र यादव पुत्र राम नक्षत्र 26 बहराइच, मनोज पुत्र लोकेंद्र भाई केजी 27अहमदाबाद , अशोक पुत्र राम मनोरथ 21 बहराइच , प्रेम सिंह पुत्र पदम सिंह 57 नेपाल,आशाराम पुत्र परशुराम 20 बहराइच, अजय कुमार राम नरेश 21 बहराइच , नागर पुत्र नंदाराम नेपाल , देवन्त भंडारी पुत्र नंदाराम , पवन पुत्र शिवनाथ , रामबाबू पुत्र बहलो सिंह ,बालकुमारी पत्नी राम बहादुर नेपाल , निठमत पुत्र गंगाराम नेपाल , रमेश खत्री पुत्र कांशीराम नेपाल आदि शामिल हैं।
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*सेवा पखवाड़ा के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ*
अनूपपुर28सितम्बर25*उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कानपुर देहात28सितम्बर25*धार्मिक आयोजन की गरिमा भंग करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस की सख्ती*