औरैया21जून*अंतरराष्ट्रीय अष्टम योग दिवस ग्रामीण अंचलों में भी मनाया गया
नेहरू युवा केंद्र जनपद औरैया के तत्वाधान में औरैया जनपद विकासखंड औरैया ग्रा पंचायत धौरहरा में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में योगाभ्यास एवं व्यायाम आसनों को विस्तार पूर्वक बताया गया कार्यक्रम आयोजक जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा योग व्यायाम प्राचीनतम विधा है इस ज्ञान को हमें अपना कर जीवनशैली में डालना है जो व्यक्ति प्रतिदिन योग व्यायाम करेगा वह निरोगीरह कर अपना जीवन यापन करेगा सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस विधा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा हमारा विभाग युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेल कूद कबड्डी खो-खो जैसे तमाम प्रतियोगिताओं को लगातार जनपद में कराया जाता है युवा ऐसी कार्यक्रमों से लाभ लेकर अपना जीवन सुधार सकते हैं इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर ने बताया हमारे ग्राम पंचायत में स्वच्छता वृक्षारोपण के कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं अब मैं संकल्प लेता हूं योग कार्यक्रम भी अपने सानिध्य में चलआऊंगा ग्राम पंचायत व अड़ोस पड़ोस गांव के लोग नसीहत लेकर ऐसे कार्यक्रमों को करवाएंगे योगाभ्यास के प्रारंभ में योगाचार्य अजय राजपूत जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति जनपद औरैया किसान प्रकोष्ठ ने उदगीत से योगाभ्यास प्रारंभ कर वाह प्राणायाम उज्जाई प्राणायाम कपालभाति अनुलोम विलोम शीतली प्राणायाम भ्रमरी प्राणायाम उद गीत से समापन कर ध्यान साधना योग के बारे में बताया साइकिलिंग से व्यायाम एवं आसन प्रारंभ कर तितली आसन गोमुखासन मयूरासन त्रिकोणासन मंडूकासन शशक आसन मर्कटासन शीर्षासन सहित तमाम बीमारियों से निजात दिलाने वाले आसन और योग योगाभ्यास करने वाले लोगों को जानकारी दी इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की कार्यकर्ता आयुष सक्सेना पंकज मिश्रा विनय सुनील आदर्श ललित महेंद्र अनुज तिवारी शामिल भाई सहित तमाम लोगों को बैच लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इस कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालने वाले प्रमुख रूप से कैलाश प्रजापति मास्टर रामबाबू राजपूत मुकेश राजपूत बीडीसी संजू राजपूत सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहकर योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*