July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया21जनवरी*पत्रकार के ऊपर हुआ जानलेवा हमला

औरैया21जनवरी*पत्रकार के ऊपर हुआ जानलेवा हमला

*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*

औरैया21जनवरी*पत्रकार के ऊपर हुआ जानलेवा हमला

जिसपर पत्रकार संगठन द्वारा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग*

*एंकर*

*बिना कोई कारण के गुंडों ने कट्टे से किया जानलेवा हमला*

जनपद औरैया के दिबियापुर में अपना ढाबा में हुई कट्टेबाजी मारपीट में घायल हुए आदित्य शर्मा व उनके दोस्त सोमवीर सिंह बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज CHC दिबियापुर में चल रहा है

यह पूरा मामला 19 जनवरी देर शाम करीब 09:00 बजे का है. मामले में आदित्य शर्मा पत्रकार व उनके साथी सोमवीर के साथ कट्टे से जानलेवा हमला व पत्नी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया, वहीं, कोतवाली प्रभारी विकास राय का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उनकी गाड़ी संख्या UP79Q6496 टीवीएस अपाचे व UP35AF3885 बजाज डिस्कवर को बरामद कर लिया गया है वांकी लोगों की धरपकड़ की जा रही हैं. और राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ भारत पत्रकार संगठन के पदाधिकारी व ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी पीड़ित पत्रकार से मिले और उनकी मांग को जिला मुख्यालय ककोर में मांग की पत्रकार के ऊपर हत्या करने कोशिश में संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया जाएये जो दोषी अभी खुलेआम घूम रहे हैं तत्काल गिरफ्तारी की जाए पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों को कहना यह है कि बिना मुकदमा पंजीकृत किए बिना छोड़ दिया गया तो पत्रकार संगठन के पदाधिकारी धरना प्रदर्शन भी करेंगे पत्रकार संगठन के पदाधिकारी सोमपाल गौतम, संजू तिवारी,राम जी पोरवाल, अभिमन्यु शुक्ला, राघवेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, कमल प्रकाश गुप्ता, रेनू गुप्ता ,प्रतिभाअवस्थी
,पुष्पांजलि कुमारी,साजिद सिद्दीकी ,दीपक अवस्थी उदय भान आदि पत्रकार लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.