औरैया21अप्रैल* जिला अधिकारी महोदय से सोहनी गौशाला पृकरण को लेकर कार्य वाही की माग।।
राष्ट्रीय टीम योगी सपोटर सघ युवा मोर्चा भाजपा के पृदेश सचिव एव पृभारी कानपुर मण्डल ठाकुर अवधेश कुमार सिंह ने औरैया जिला अधिकारी महोदय से माग की है कि सोहनी गौशाला मै जिस तरह से तमाम कमी खण्ड विकास अधिकारी बिधूना को मिली है उसके तहत गांव पचायत बराहार के सचिव पकज तिवारी सहित दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए ।कयोकि हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज जिस तरह से गौमाता की सेवा तथा उनकी अच्छी वयवस्था हेतू गौशाला का निर्माण करवा रहे है ।लेकिन सोहनी की गौशाला ने सभी की पोल खोल दी है।तथा गौशाला के पृति हमारी भाजपा सरकार एव महाराज जी जितने गम्भीर है उतनी ही गौशालाओं मै अनिमियताये बढे पैमाने पर हो रही हैं ।सोहनी की गौशाला में जो कमी मिली है उस हिसाब से दोषियों के खिलाफ औरैया जिला अधिकारी महोदय को कठोर कार्य वाही करनी चाहिए।जिससे भविष्य में कोई भी आगे गौशालाओं मै गौमाता का शोषण न कर सके।और अगर इस पृकरण पर कार्य वाही न की गई तो होसले बुलंद हो जायेगे और इसी तरह से गौशालाओं मै हमारी गौमाता पर शोषण होता रहेगा। और हमारे नेक ईमानदार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती रहेगी।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*