June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया21अगस्त21*बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों को खाद्य सामग्री व लंच पैकेटों का वितरण किया गया

औरैया21अगस्त21*बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों को खाद्य सामग्री व लंच पैकेटों का वितरण किया गया

औरैया21अगस्त21*बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों को खाद्य सामग्री व लंच पैकेटों का वितरण किया गया

बाढ़ ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में 5 सैकड़ा से अधिक जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री व लंच पैकेटों का वितरण किया गया ० डॉ ओमवीर सिंह द्वारा निशुल्क मरीजों के स्वास्थ्य की जांच/परामर्श व दवा का वितरण किया गया ० बाढ़ राहत सेवा दल के लोगों ने ग्रामीण बहनों से बंधवाई राखी* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया के बाढ़ राहत सेवादल द्वारा आज दिनांक 21 अगस्त 2021 दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे बाढ़ ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को भोजन, खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया गया जिसके अंतर्गत बाढ़ पीड़ित ग्राम-जुहीखा, छोटी गूंज, ततारपुर, फरिहा, बड़ी गूंज आदि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी वाहनों से पहुंचकर लगभग 5 सैकड़ा से अधिक बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों, महिला व बच्चों हेतु लंच पैकेट के माध्यम से समुचित भोजन की व्यवस्था की गई, कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के सक्रिय सदस्य होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. ओमवीर सिंह द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से बदलते मौसम में खांसी, जुकाम, बुखार, दस्त आदि रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच/उचित परामर्श व दवा का वितरण तथा सेवादल के सदस्यों द्वारा रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर बाढ़ पीड़ित ग्रामीण बहनों से राखी बंधवाकर उनको उपहार प्रदान किए। बाढ़ राहत कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि यमुना तट के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का दृश्य बहुत ही भयाभय था, लोग बाढ़ की दहशत से काफी सहमे हुए हैं, घरों में गीली मिट्टी अभी भी भरी हुई है, लोगों के तमाम पालतू जानवर लापता हो गए, जबकि अपनी जान बचाने हेतु लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर पहुंच गए, समिति के सदस्यों ने यमुना मैया से अपना विकराल रूप शांत करने की मनोकामना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बॉबी गुप्ता, अखिलेश पोरवाल(गुरु चेला), डॉ.जी.एन.अग्रवाल, रानू पोरवाल, अंकित गहोई, सभासद छैया त्रिपाठी, अतुल पोरवाल, आनन्द गुप्ता(डाबर), सभासद पंकज मिश्रा, कपिल गुप्ता, आदित्य पोरवाल, राकेश गुप्ता(बैंक वाले), कुलदीप सोनी एडवोकेट, हरमिंदर सिंह कोहली, दीपक सोनी, पारुल अग्रवाल, पंकज गुप्ता(फल वाले), लक्ष्मी बिश्नोई, सीमा गुप्ता, मीना चड्डा, मधु शर्मा, मीरा गुप्ता, बबिता पुरवार, मीरा विश्नोई, ममता बिश्नोई आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा जबकि कार्यक्रम में तेज बहादुर वर्मा अर्पित दुबे एडवोकेट सुनील अवस्थी यश गुप्ता भीमसेन सक्सेना मनोज पोरवाल शिक्षक शिवम गुप्ता छमा सोनी सुमन पोरवाल प्रतिभा सोनी सुनीता बिश्नोई आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.