June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया21अगस्त2023*श्री कृष्णा अभिनेता ने प्रेस वार्ता में किया चैलेंज

औरैया21अगस्त2023*श्री कृष्णा अभिनेता ने प्रेस वार्ता में किया चैलेंज

औरैया21अगस्त2023*श्री कृष्णा अभिनेता ने प्रेस वार्ता में किया चैलेंज

औरैया से जूली इण्डियन की रिपोर्ट यूपीआजतक।

श्री कृष्णा का अभिनय करने वाले कन्हैया यादव ने भीकमपुर औरैया में जिला कार्यालय पतंजलि योग समिति भीखमपुर औरैया में प्रेस वार्ता में कन्हैया यादव श्री कृष्णा अभिनेताने कहा श्री कृष्ण का अभिनय 12 वर्ष की उम्र से करना प्रारंभ कर दिया था यह सारी प्रेरणा मेरे माता-पिता से मिली थी मैंने अपना गुरु वृंदावन धाम के वालों को बनाया था अभी हाल ही में जनेतपुर धोरेरा में हुए कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज मिश्रा प्रधान बीडीसी योगाचार्य अनिल राजपूत प्रदेश सचिव अखिल भारतीय राजपूत महासभा उत्तर प्रदेश सहित ग्रामीणों ने भी ने पुरस्कृत किया था ऐसे कार्यक्रम राशि लीलाओ कोबड़ी-बड़ी मंचो पर राजस्थान पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश सहित कई जनपदों में कार्यक्रम कर चुका हूं मेरी इच्छा है कि मेरा नाम देश स्तर पर पहुंचे यह सभी महान भाव से सहयोग की आकांक्षा चाहूंगा मैं एक बार में 5 थालियों को उंगलियों पर नचा सकता हूं और यह कर्तव्य कई जगह दिखा चुका हूं और मेरे जैसा कार्यक्रम यह उत्तर प्रदेश में कोई करके दिखा दे तो मैं अपनी तरफ से ₹50000 इनाम दूंगा यह मेरा चैलेंज है भविष्य में यदि आप सभी लोगों का आशीर्वाद रहा तो मैं देश प्रदेश देश स्तर पर ख्यात पाऊंगा मेरी लगन और निष्ठा में आप सब लोगों का सहयोग रहेगा तभी मैं देश प्रदेश जनपद और समाज का नाम रोशन कर सकूंगा इस अवसर पर जन्मदिन कार्यक्रम में पंकज सिंह राजपूत और उनकी पुत्री जानवी का एक ही दिन जन्म दिवसहोने पर उन्हें आशीर्वाद दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल राजपूत रामलाल राजपूत फोन सिंह गुर्जर दीपक कल्लू विपिन दीक्षित आशीष दीक्षित गीता देवी विनीता गुड्डू राजपूत शिवा राजपूत रामकृष्ण राजपूत अभय सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.