औरैया21अक्टूबर*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*
*औरैया।* जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार 21 अक्टूबर को दिवाकर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तहसील अजीतमल के ग्राम भीखेपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाएं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, सीनियर सिटीजन के अधिकार, दैवीय आपदा पीड़ित योजना, सुलह समझौता केंद्र एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना, मुख्यमंत्री बाल विकास योजना आदि योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरुक किया गया। नालसा द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकार आपदा पीड़ित, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकार, बाल श्रम बच्चों की तस्करी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सचिव द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को विधिक जानकारी देकर जागरूक कर समाज सेवा में सहयोग प्रदान करना चाहिए। शिविर में खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके विभाग द्वारा पारिवारिक लाभ कल्याण योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय सुलभ शौचालय योजना चलाई जा रही है। यदि किसी व्यक्ति को शौचालय नहीं मिला है तो वह उक्त के संबंध में प्रार्थना पत्र कार्यालय में जमा कर योजना का लाभ उठा सकता है। उक्त कार्यक्रम में अश्वनी कुमार समाज कल्याण अधिकारी, बृजेंद्र दीक्षित संकुल प्रभारी, विक्रम सिंह मीडिया अधिकार मंच भारत, नीशा पांडे यूपीएस भीखेपुर, संतोष कुमार लेखपाल, कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार तथा पीएलबी संजीव कुमार, गोविंद सिंह, सौरभ कुमार, अमित कुमार, नेहा निगम, जितेंद्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।