October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया20सितम्बर*घर मे घुसकर चोरी कर रहे एक युवक को गृह स्वामी के पुत्र ने पकड़ा-- पुलिस पूँछताछ में जुटी*

औरैया20सितम्बर*घर मे घुसकर चोरी कर रहे एक युवक को गृह स्वामी के पुत्र ने पकड़ा– पुलिस पूँछताछ में जुटी*

औरैया20सितम्बर*घर मे घुसकर चोरी कर रहे एक युवक को गृह स्वामी के पुत्र ने पकड़ा– पुलिस पूँछताछ में जुटी*

फफूंद (औरैया)
थाना क्षेत्र के गांव जुआ में एक घर मे चोरी करने गये युवक को घर वालो के जागने पर पकड़ लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस अपने साथ युवक को थाने लेकर आई जहां पर जांच पड़ताल कर रही है।

थाना क्षेत्र के गांव जुआ निवासी गन्धर्भ सिह यादव खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बीती रात्रि खाना खाकर वह अपने परिवार के साथ सो गया था, तभी भोर सुबह लगभग 3, 4 बजे एक युवक योगेश राजपूत निवासी गांव केशमपुर पसईपुर थाना फफूंद अपने आज्ञात साथियो के साथ जीने के रास्ते घर मे घुस आया और कमरे में जैसे ही घुसा तो पर्स उठाने लगा वही पर रखा गमला गिर गया गमला गिरने की आवाज से गृह स्वामी का बड़ा पुत्र लल्ला यादव जाग गया तो वह भागने लगा जिसको उसने पकड़ लिया और घर के लोग आप पास के लोग जाग गये। लेकिन तब तक उसके साथी भाग निकले। युवक को पकड़ कर तत्काल पुलिस को फोन किया गया। मौके पर पहुँची पुलिस युवक को लेकर थाने आई है जहां पर उससे पूँछताछ की जा रही है। पूँछताछ में उसने अपने साथी अरविंद निवासी जुआ का नाम बताया जिसको भी पुलिस पूँछताछ के लिए लेकर आई है।

बताते चले इसी तरह विगत 29 अगस्त की रात्रि को जुआ गांव में दो किसानो के घर पर लाखों रुपये के जेवर व नगदी लेकर चोरों ने पार कर दिया था। जिसका आज तक खुलासा नही हुआ है। ग्रामीणों को शक है अगर पुलिस इनसे कड़ाई से पूँछताछ करे तो चोरी की सारी घटनाएं खुल सकती है।

इस सम्बंध में सीओ फफूंद भरत पासवान ने बताया कि पूँछताछ की जा रही है। जो भी तत्त्व निकल कर आ रहे है। उसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।