November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया20मई*एनटीपीसी में “बालिका सशक्तिकरण का हुआ भव्य शुभारंभ*

औरैया20मई*एनटीपीसी में “बालिका सशक्तिकरण का हुआ भव्य शुभारंभ*

औरैया20मई*एनटीपीसी में “बालिका सशक्तिकरण का हुआ भव्य शुभारंभ*

*औरैया।* “बालिका सशक्तिकरण अभियान” एक अवसर है ग्रामीण परिवेश से आने वाली इन बालिकाओं के लिए, कि वे भी साबित कर सकें कि उनमें योग्यता अथवा कौशल की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है आवश्यक संसाधन एवं एक अवसर प्रदान करने की । यह कार्यक्रम इन बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास की दिशा में अहम पड़ाव साबित होगा। ये सकारात्मक उद्गार मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने देश के विशालतम विद्युत उत्पादक कम्पनी एनटीपीसी की परियोजना के प्रेक्षागृह में आयोजित शुक्रवार को “बालिका सशक्तिकरण अभियान” के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किये। रॉय थॉमस, अपर महाप्रबंधक ने उपस्थित सभी को अवगत कराते हुए बताया कि यह अभियान 20 मई, 2022 से प्रारम्भ होकर 16 जून 2022 तक चलेगा।
उन्होंनें यह भी कहा कि हमारी परियोजना इस प्रशिक्षण हेतु पूर्णरूपेण तत्पर है।अनिल कुमार सिंह, परियोजना प्रमुख,जसवीर सिंह अहलावत, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) एवं अन्य पधारे सभी विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन के साथ इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अनिल कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) ने अपने उद्बोधन के दौरान “बालिका सशक्तीकरण मिशन” का परिचय देते हुए सभागार में उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों को बताया कि यह हमारे अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह जी का एक स्वप्न था कि हम “बालिका सशक्तिकरण मिशन” की दिशा में ग्रामीण बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके सपनों को एक नया आयाम देने, उनके अंतर्मन में आशा, आत्मविश्वास, कुछ कर गुजरने की ललक जगाने हेतु अहम् भूमिका निभाते हुए भारत सरकार के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान में यथोचित योगदान दे सकें। उन्होंने यह भी बताया कि एनटीपीसी की अनेकों परियोजनाओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जसवीर सिंह अहलावत, महाप्रबंधक (तकनीकि सेवाएँ) ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों को यह जानकारी भी दी कि “बालिका सशक्तीकरण मिशन” के अंतर्गत औरैया परियोजना द्वारा समीपवर्ती ग्रामों के विद्यालयों की 40 बालिकाओं को अपने यहाँ एक माह तक प्रशिक्षण हेतु रखा जाएगा। इस दौरान उनके आवास, भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें बेसिक शिक्षा के अतिरिक्त योग, क्राफ्ट एवं अन्य गतिविधियों, जैसे नृत्य, संगीत व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास से संबन्धित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि हम “बालिका सशक्तीकरण मिशन” के माध्यम से ग्रामीण परिवेश की बालिकाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक छोटा-सा योगदान दे सकें। साथ ही उन्होंनें बालिका सशक्तीकरण मिशन के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी कि इसका उद्देश्य बालिकाओं के बाल-मन-मस्तिष्क को सशक्त बनाकर उन्हें परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देना है। इस अवसर पर जागृति महिला मंडल की 8 सदस्याओं द्वारा कृष्ण वंदना प्रस्तुत किया गया।
साथ ही अनिल कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) एवं मोनाली दत्ता, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल द्वारा प्रशिक्षण में भाग ले रहीं 40 बालिकाओं को अध्ययन किट वितरित किये गये। गेम प्रशिक्षण के लिए हीरो माइंड- मिन से पधारी गेम फैकल्टी चंचल ने माह भर बच्चों को पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) तथा अध्यक्षा, जागृति महिला मंडल के साथ महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), अन्य अतिथिगण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जागृति महिला मण्डल की सदस्याएँ, केंद्रीय तथा सेंट जोसेफ विद्यालयों के प्रबंधक तथा अध्यापक, डिप्टि कमांडेंट, सी.आई.एस.एफ., गेम फैकल्टीस, बालिकाओं के अभिभावक एवं बालिकाएँ उपस्थित रहीं।