*Big breaking news Auraiya*
औरैया20जून2023बिधूना पुलिस का नया कारनामा आया सामने
पीड़ित ने 2 घंटे पहले ही थाने में एप्लीकेशन देकर बताया गया था कि उसके घर पर बाहरी गुंडे हमला करने की तैयारी में है
कोतवाली प्रभारी ललित कुमार व उपनिरीक्षक सुशील यादव ने पीड़ित को वहां से भगा दिया
कुछ घंटों बाद हमलावर हमला करते हैं और पीड़ित थाने पहुंचता है और घटना की जानकारी देता है पुलिस कार्रवाई के जगह उल्टा पीड़ित को पकड़कर कोतवाली में बैठा देती है
दूसरे पक्ष की तहरीर पर बिना जांच किए मुकदमा दर्ज कर लेती है
दूसरे पक्ष के द्वारा लिखाए गए मुकदमे में मैन आरोपी जिसे बनाया गया वह उस समय ड्यूटी पर था तैनात
दूसरे पक्ष के 2 लोगों को थाने में पुलिस ने बैठाया था उनपर बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया
जबकि पीड़ित पक्ष को रात भर कोतवाली में रखा बंद
घटना के समय का एक वीडियो भी आया सामने जिसमे बाहरी गुंडे खुद ही हाथों में ईट लेकर मारने की दे रहे हैं धमकी
बिधूना कोतवाली प्रभारी व उप निरीक्षक सुशील यादव ने बनाया कानून को मजाक
बिधूना कोतवाली क्षेत्र का मामला
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।