औरैया20अगस्त2021*भाजपा हटाओ , संविधान बचाओ-कल्पना बौद्ध
जनपद औरैया अंतर्गत बाबरपुर फफूंद रोड स्थित अशोक कुमार दरोगा जी के आवास पर लोगो को बाबा साहब के द्वारा बनाये गए संविधान का भाजपा द्वारा नेस्तनाबूद किये जाने के सम्बन्ध में श्रमण संस्कृति रक्षा संघ भारत की महिला बिंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्पना बौद्ध जी ने जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग जागो और भाजपा के काले कारनामो से बाबा साहब द्वारा बनाये हुए संविधान को बचाओ, अगर आप लोग अभी भी नही जागे और 2022 के चुनाव में भाजपा पुनः यदि सत्ता में बापस आ जाती है तो सम्बिधान का नामोनिशान मिट जाएगा और हम सब गुलामी की जंजीरों में पुनः जकड़ जाएंगे इसलिए हमें भाजपा को हर कीमत में हटाना है इसके लिए हमे कोई किसी प्रकार का परहेज नहीं भाजपा को हटाने में जो भी पार्टी सक्षम दिखाई देगी ,हम सबको मिलकर उसको साथ देना है।
इसी अवसर पर उपस्थित बसपा छोड़कर सपा में शामिल और औरैया विधानसभा सीट से सपा के प्रबल दावेदार सर्वेश बावू गौतम ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा को 2022 के चुनाव में हर कीमत पर हटाना है इसके लिए प्रदेश में सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम है
सम्बोधन के समय अशोक कुमार दरोगा, सर्वेश बाबू गौतम,जंगजीत सिंह, अतुल कुमार, कल्पना बौद्ध प्रतिभा अवस्थी मौजूद रही
औरैया से जिला सम्बददाता प्रतिभा अवस्थी यूपीआजतक

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*