औरैया20अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: *बिधूना में श्री रामलीला महोत्सव में रामलीला का मंचन देख दर्शकों की उमड रही भीड़*
*देश के सुविख्यात कलाकारों द्वारा रामलीला का किया जा रहा सफल मंचन*
*बिधूना,औरैया।* श्री रामलीला महोत्सव समिति बिधूना के तत्वाधान में रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस द्वारा कई प्रमुख लोगों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किए जाने के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती की गई। .इस मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श समाज के लिए आज किसी संजीवनी से कम नहीं है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श मानव को जीवन जीने की कला सिखाते हैं और ऐसे में श्री राम के आदर्श मानव को आत्मसात करने की जरूरत है। पूर्व विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि बिधूना की प्राचीन ऐतिहासिक रामलीला प्रतिवर्ष संपादित कराने के लिए वर्षों से वह लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन समाज के कुछ दूषित मानसिकता वाले तथाकथित लोग रामलीला जैसे पावन आध्यात्मिक कार्यक्रम में भी तरह-तरह से व्यवधान डालने का प्रयास करने से नहीं चूक रहे हैं जो मन को काफी व्यथित कर रहा है। तत्पश्चात आरती के बाद भगवान श्रीराम के जन्म आदि लीला का देश के सुविख्यात कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया गया। रामलीला का भव्य आकर्षक मंचन देख दर्शक मंत्र मुग्ध हुए। इस छत्रपाल सिंह वर्मा अवसर पर गुड्डू श्रीवास्तव राजेश प्रताप सिंह यादव विशाल चौहान चौहान भारत गुप्ता महेश बाथम बिंतू गुप्ता आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
[20/10, 5:02 am] +91 96283 30454: *अद्भुत संयोग में मनाया जायेगा करवा चौथ का पर्व, क्या होगा चंद्रोदय का समय*
*औरैया।* अखंड सुहाग के लिए सुहागिन महिलाएं कार्तिक कृष्ण चतुर्थी रविवार 20 अक्टूबर को यानि आज करवा चौथ का व्रत करेंगी। पति की लंबी उम्र एवं उन्नत गृहस्थ जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रोहिणी नक्षत्र के अद्भुत संयोग में मनाया जाएगा। इस दिन चतुर्थी माता (करवा माता) और गणेश जी की पूजा की जाती है। सुहागिन स्त्रियां को करवा चौथ का व्रत करने से अखंड सौभाग्य व पति को अक्षुण का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उनका गृहस्थ जीवन सुखमय व्यतीत होता है।
सुहागन महिलाएँ यह व्रत व उपवास अपने पति के प्रति समर्पित होकर उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु तथा जन्म-जन्मांतर तक पुनः पति रूप में प्राप्त करने हेतु मंगल कामना करती हैं। प्रेम, त्याग व विश्वास के महापर्व में मिट्टी के करवे से रविवार को रात्रि बेला में चंद्रदेव को जल अर्पण कर व्रत पूर्ण करेंगी। करवा चौथ के दिन को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। करवा या करक मिट्टी के पात्र को कहते हैं जिससे चन्द्रमा को जल अर्पण, जो कि अर्ध कहलाता है, किया जाता है। पूजा के दौरान करवा बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसे
ब्राह्मण या किसी योग्य महिला को दान में भी दिया जाता है। चंद्रमा को आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है और इनकी पूजा से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है और पति की आयु भी लंबी होती है। करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए करती हैं। इस व्रत में भगवान शिव माता पार्वती, गणेश जी और चंद्रमा का पूजन किया जाता है। इस साल करवा चौथ की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 6:46 बजे से शुरू होगी और 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4:16 बजे समाप्त होगी। भद्रा का विचार रक्षाबंधन और होलिका दहन में किया जाता है, इसलिए करवा चौथ पर भद्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। करवा चौथ पर भद्रा प्रातः काल 6 बजकर 46 मिनट तक है तो इसलिए भी इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
[20/10, 5:03 am] +91 96283 30454: *सब्जियों की भारी पड़ रही महंगाई अधिकांश उपभोक्ताओं की थालियों से गायब हो रही हैंसब्जियां*
*टमाटर 100 मिर्च 100 अदरक 100 गोभी 100 रुपए किलो रही बिक*
*बिधूना,औरैया।* सब्जियों पर बेतहाशा महंगाई की मार से आम आदमी का जायका बिगड़ रहा है। अदरक 100 टमाटर 100 के पार पहुंचने के साथ ही आम सब्जियां भी आम लोगों की थाली से दूर होती जा रही है। सब्जियों पर महंगाई के तड़के से आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है वहीं 1 किलो सब्जी खरीदने वाले सिर्फ आधा किलोग्राम सब्जी खरीदते दिख रहे हैं। .इन दिनों सब्जियों की भीषण महंगाई से मध्यम वर्ग व गरीब तबके के लोग बेहद परेशान है। सब्जियों की महंगाई की हालत यह है अदरक 100 रुपए प्रति किलोग्राम टमाटर 100 रुपए फूल गोभी 100 रुपए किलो डंठल समेत भिंडी 40 रुपए करेला 60 परवल 100 रुपए हरी लौकी 40 रुपए किलो शिमला मिर्च 125 रुपए बैंगन 60 रुपए कटहल आलू 40 रुपए प्याज 60 रुपए मिर्च 100 व कद्दू 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा। सब्जियों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से हालत यह है कि जो लोग 1 किलोग्राम सब्जी खरीदते थे वह अब 250 से आधा किलोग्राम ग्राम सब्जी खरीदते ही दिख रहे हैं। जिले के सब्जी उत्पादक महेश शाक्य रामरतन शाक्य सुरेश चंद्र श्याम सुंदर गोधन सेंगर डॉ धीरेंद्र सिंह अनिल कुमार सिंह सेंगर आदि का कहना है कि पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश के साथ ही सब्जी की फसलों में रोग लगने से सब्जियां बुरी तरह बर्बाद हो गई हैं जिसके चलते उन लोगों को भारी नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि मंडियों में सब्जियों की आमद कम होने और महंगाई बढ़ने के कारण सब्जी खरीदने के लिए ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे में कई कई दिन तक सब्जी ना बिक पाने के कारण महंगी सब्जी भी खराब होकर बर्बाद हो जाती है जिससे सब्जी विक्रेताओं को भारी नुकसान पहुंच रहा है। देखने में आ रहा है कि सब्जी की महंगाई के चलते भले ही धन्नासेठ महंगी सब्जी का पर्याप्त स्वाद ले रहे हो लेकिन मध्यम वर्ग व गरीबों का सब्जी का भाव सुनकर ही जायका बिगड़ जाता है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि फिलहाल सब्जी के दामों में कमी आने से दूर-दूर तक आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सब्जी के मूल्यों में और उछाल आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
[20/10, 5:03 am] +91 96283 30454: *फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश,परिजनों में कोहराम*
*- घर में अकेला था युवक, मां गई थी दवा लेने, 4 महीने पहले पिता ने भी जहर खा कर दे दी थी जान*
*औरैया 19 अक्टूबर!* शुक्रवार की देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरम्हूंपुर में एक युवक की लाश घर में ही फांसी के फंदे पर लटकती मिली। घटना के समय मृतक की मां दवा लेने औरैया आई थी और घर में कोई नहीं था। जब वह दवा लेकर वापस घर गई तो उसे घटना की जानकारी हुई। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि 4 महीने पहले मृत युवक के पिता ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरम्हूंपुर में बीती रात करीब 8 बजे हिमांशु पाल उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व. सर्वेश पाल ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बता दे कि 4 महीने पहले मृतक हिमांशु के पिता सर्वेश ने भी किसी बात से नाराज होकर जहर खा कर जान दे दी थी। इसके बाद मृतक अपनी मां बेबी पाल के साथ घर में रहता था, जबकि उसके दो भाई अमित एवं निशु बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं और अविवाहित हिमांशु ट्रक हेल्परी करता था। शुक्रवार की शाम उसकी मां दवा लेने के लिए औरैया आई थी और हिमांशु घर में अकेला था। करीब 8 बजे जब उसकी मां दवा लेकर वापस घर पहुंची तो उसने देखा कि हिमांशु का शव फंदे पर लटक रहा है। यह नजारा देखते ही उसकी चीख निकल गई और मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में कोतवाल भूपेंद्र राठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[20/10, 5:03 am] +91 96283 30454: *नाबालिग से छेड़खानी व मारपीट के दोषी को तीन वर्ष की कैद*
*- थाना अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का पांच वर्ष पुराना मामला*
*औरैया।*माननीय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम)श्री मनराज सिंह ने थाना अजीतमल क्षेत्र में एक किशोरी के साथ छेड़खानी व मारपीट करने के दोषी को तीन वर्ष के कठोर कारावास से दंडित किया है। कोर्ट ने उस पर 12 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया।
उपरोक्त मामले की पैरवी कर रहे डीजीसी व विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि वादी ने थाना अजीतमल में रिपोर्ट लिखाई कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री फिजिक्स की कोचिंग अजीतमल में कर रही थी। कोचिंग समाप्त होने के बाद शाम पांच बजकर 10 बजे पुत्री व उसका भाई वापस घर बाइक से आ रहे थे। तभी सुनसान जगह पर गांव के ही आंशू दीक्षित ने बाइक जबरदस्ती रोक ली व जातिसूचक गालियां देते हुए उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने लगे। भाई ने उसे बचाने का प्रयास किया। तो आंशू ने भद्दी गालियां देते हुए भाई को जूतों से मारापीटा और धमकी दी कि अगर घर पर बताया तो जान से मार देगा। यह रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई तथा पुलिस ने विवेचना कर आंशू के विरुद्ध छेड़खानी, मारपीट व एससीएसटी एक्ट व पॉक्सो में चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की। यह मुकदमामाननीय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) श्री मनराज सिंह की कोर्ट में चला। शनिवार को इसका निर्णय सुनाया गया। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) ने किशोरी के साथ किए गए इस तरह के घृणित अपराध के दोषी को कठोर सजा देने की बहस की।वहीं बचाव पक्ष ने उसे निर्दोष बताया। दोनों पक्षकारों को सुनने के बादशाह माननीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री मनराज सिंह ने अभियुक्त आंशू दीक्षित निवासी एमा सेंगनपुर थाना अयाना को तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया। उस पर 12 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया।
[20/10, 5:03 am] +91 96283 30454: *प्रतिभागियों का अनुभवात्मक प्रशिक्षण प्रारंभ* *औरैया।* नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में माईभारत के की अंतर्गत 50 शैय्या अस्पतालऔरैया में स्वैच्छिक सेवा कार्यक्रम का शिविर प्रारंभ हुआ इस अवसर पर अस्पताल की सीएमएस मंजू सचान ने कहा नेहरू युवा केंद्र के समाजसेवी कार्यकर्ता लगन और निष्ठा से कार्य करें अस्पताल की ओर से जितना भीसहयोग हो सकता है वह किया जाएगा। यहां के कर्मचारी सहयोग करविभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी जो भविष्य में काम आएगी कार्यकर्ता अनुशासित रहकर सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा युवाओं को विभिन्न विधाओं की जानकारी हेतु प्रशिक्षण दिए जाएंगे इस विभाग से अन्य विभागों में स्वयं सेवी कार्यकर्ता भेज कर अनुभव आत्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा विभाग से जो भी सहयोग हो सकता है किया जाएगा इस विभाग में 18 से 29 वर्ष के युवा और युवतियों को चयनित किया गया है इसी प्रकार से कार्यक्रम अनवरत चलते रहेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से योगाचार्य अजय राजपूत, सर्वेश बाथम, रवि, श्रेया, निर्भान सिंह, अंजू, ज्योति, नरेंद्र बाबू, सोनू, अलका, श्वेता व खुशबू सहित तमाम नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे संचालन अजय राजपूत ने किया।
[20/10, 5:03 am] +91 96283 30454: *विधिक साक्षरता शिविर में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक* *- शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में दी गई जानकारियां* *औरैया।* माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा संयोजकत्व में शुक्रवार को शहर के बनारसीदास मोहाल स्थित जनक दुलारी बालिका इंटर कालेज में शनिवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विधिक एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
. जनक दुलारी बालिका इंटर कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मधु पाठक ने शुभारम्भ किया। उन्होंने सर्वाइकल केंसर आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी लालता प्रसाद ने महिलाओं के अधिकार व कल्याण के सम्बंध में नियम आदि की जानकारी दी। पीएलवी जुबली ने मोबाइल व टीवी के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी। पीएलवी रविदत्त ने पॉश एक्ट व स्थाई लोक अदालत आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। लेखपाल शशांक दुबे ने सरकार द्वारा राजस्व विभाग में चलाई जा रही जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। अंत में विद्यालय के शिक्षक गोपाल पांडेय ने छात्राओं से शिविर में दी जाने वाली जानकारी का प्रचार प्रसार करने और लाभ लेने की अपील की। शिविर में पीएलवी आले हसन, शिक्षक दीपक शुक्ला, प्रियंका, रश्मि, सुलेखा, रागिनी, पूजा समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।
[20/10, 5:03 am] +91 96283 30454: *निपुण एसेसमेंट टेस्ट और नेस की तैयारी: छात्रों को ओएमआर शीट भरने का प्रशिक्षण*
*फोटो-छात्रों को ओमएमआर सीट भरने के बारे में बताते एआरपी*
*औरैया।* परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) 18 और 19 नवंबर को आयोजित होगा, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के पंजीकृत विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में बीएसए को निर्देश भेजे हैं।परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले परख ऐप पर अपनी ओएमआर शीट स्कैन करनी होगी और नौ अंकों की स्टूडेंट आईडी भरनी होगी। इसके अलावा, नेशनल एचीवमेंट सर्वे (नेस) की परीक्षा भी 4 दिसंबर को होगी। .छात्रों को परीक्षा में किसी भी समस्या से बचाने और उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गये। इन सत्रों में एआरपी और एसआरजी सहित शिक्षकों ने छात्रों को ओएमआर शीट भरने की प्रक्रिया और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा सहार औरैया में एआरपी अरुण कुमार सिंह सहित एआरपी सुबोध कुमार, आलोक सिंह राठौर, अनिल कुमार पोरवाल, इंद्रेश तिवारी, अश्वनी त्रिपाठी, अमित पोरवाल और अनुराग शर्मा ने विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर छात्रों को मार्गदर्शन दिया है। इस दौरान एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने बताया कि इन सत्रों का उद्देश्य छात्रों को आत्मविश्वास से भरना और तकनीकी त्रुटियों से बचाना है, ताकि वे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें, साथ ही विद्यालयों में विशेष सतर्कता और तैयारी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी विद्यार्थी परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार रहें और उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
[20/10, 5:03 am] +91 96283 30454: *संपूर्ण समाधान दिवस के शिकायती पत्रों का संबंधित अधिकारी स्वयं कराये निस्तारण- डीएम*
*समस्या समाधान की प्रक्रिया निर्धारित समय में पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराएं*
*अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के भी दिए निर्देश*
*औरैया।* संपूर्ण समाधान दिवस में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी समय से शिकायती आवेदन पत्रों का सही व निष्पक्ष निस्तारण करें इसके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं उपस्थित हो अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश तहसील बिधूना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर दिए। उन्होंने इस अवसर पर स्वयं उपस्थित न रहने वाले विभागाध्यक्षों के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिए। .उक्त अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए आमजन की समस्याओं का शीघ्र सम्यक निराकरण किया जाना आवश्यक है ऐसी स्थिति में अधिकृत (विभागाध्यक्ष) अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर समस्या निस्तारण में अनावश्यक रूप से विलंब होता है और आवेदक को अपनी समस्या के लिए परेशानी उठानी पड़ती है जो बहुत ही आपत्तिजनक है इसलिए सभी संबंधितों का उपस्थित होना प्रत्येक दशा में आवश्यक है। उक्त अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अभियंता विद्युत दिबियापुर, अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, जी एम डी आई सी,श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आयुर्वेदिक अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशाषी अभियंता जल निगम शहरी तथा मंडी सचिव बिधूना अनुपस्थित रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न प्रकार के मामलों की कुल 140 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 17 का मौके पर निस्तारण किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों को पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने लेते हुए समस्याओं को सुना और संबंधितों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदन पत्र में अंकित समस्या का स्थलीय जांच कर निष्पक्षता के साथ स्थाई समाधान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा, वनाधिकारी राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, उप जिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा, तहसीलदार बिधूना अविनाश कुमार नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा कानूनगो जगदेव सिंह यादव लेखपाल योगेश कुमार शाक्य रविकांत दीक्षित रोहित यादव सुधीर यादव अवनीश दिवाकर, प्रतिमा, लक्ष्मी जादौन, निरीक्षक उपेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी अछल्दा बृजेंद्र सिंह सोलंकी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।
[20/10, 5:03 am] +91 96283 30454: *राजेश अग्निहोत्री बने सेंट्रल जोन योगासन स्पोर्ट्स के संरक्षक*
*दिबियापुर,औरैया।* शनिवार को दिबियापुर नगर के वैदिक इंटर कालेज में सुबह विशेष योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामकुमार अवस्थी ने क कार्यशाला का शुभांरभ शंखनाद द्वारा योगेश दुबे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अजब सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि मनीष मिश्रा, रामकुमार अवस्थी, राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और द्वीप प्रज्वलन कर योग कार्यशाला का शुभारंभ किया। .योग आयोजन समिति दिबियापुर के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण, अंग वस्त्र स्वागत पट्टिका और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि डा अजब सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग एवं विशिष्ट अतिथि मनीष मिश्रा जिला महासचिव डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया एवं उत्तर प्रदेश जोन हैड यूपीवाईएसए को आब्जर्वर सेन्ट्रल जोन, महेश कुमार शर्मा जिला कोषाध्यक्ष ने योग आयोजन समिति दिबियापुर के संयोजक एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चैयरमैन राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य को प्रदेश नेतृत्व उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा संरक्षक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन सेन्ट्रल जोन उत्तर प्रदेश बनाए जाने पर अतिथि गणों के साथ नियुक्ति पत्र सोंपा। तत्पश्चात, अतिथियों द्वारा डा रामचन्द्र दीक्षित , शिव शरण शर्मा, हरिश्चंद्र प्रेमी,निमिति तिवारी,रीता श्रीवास्तव, और शंखाचार्य योगेश कुमार द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा अजब सिंह यादव ने सभी योग साधकों द्वारा उनको योग कार्यशाला में आमन्त्रित करने के लिए आभार जताया मनीष मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज योग का कार्यक्षेत्र बहुत आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ले चुका है। .हमारे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु बाबा रामदेव के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय महासचिव डॉ जयदीप आर्य के सानिध्य में प्रदेश महासचिव रोहित कौशिक के नेतृत्व में योग की खुशबू पूरे भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैल रही आने वाले समय में योग का लाभ नौकरियों और अन्य क्षेत्रों में भी मिलना शुरू हो जायेगा। कार्यक्रम आयोजक एवं संरक्षक योगासन एण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन सेन्ट्रल जोन उत्तर प्रदेश बनाए जाने पर राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने प्रदेश नेतृत्व उत्तर प्रदेश योगासन एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन और जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया का आभार जताया। साथ ही उन्होंने दिए गए उत्तरदायित्व का अपनी पूर्ण क्षमता से निर्वाहन करने का संकल्प दोहराया। अंत में योग आयोजन समिति दिबियापुर के सहसंयोजक एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मन मोहन सिंह सेंगर ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का आभार जताया अध्यक्षता कर रहे रामकुमार अवस्थी ने कहा कि नियमित योग करने से लोगों को गम्भीर से गम्भीर बीमारियों से निजात मिल सकती है। कार्यक्रम का संचालन योग आयोजन समिति दिबियापुर के संरक्षक अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य ने किया।
[20/10, 5:03 am] +91 96283 30454: *सजना है मुझे सजना के लिए, करवा चौथ व्रत आज*
*- सौंदर्य प्रसाधन से लेकर मेहंदी लगाने वालों की बड़ी मांग*
*- महिलाओं को लुभाने सामान का विशेष प्रकार से किया जा रहा डिस्पे*
*फोटो-साड़ी की खरीददारी करती महिलाएं*
*औरैया।* नवरात्र और दशहरे के बाद अब करवाचौथ की तैयारियों लेकर महिलाओं की भीड़ से बाजार गुलजार हो रहे हैं। जिससे दुकानदारों के चेहरे भी चमक रहे हैं। बाजार में महिलाओं के लिए वस्त्र,आभूषण, परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की एक लंबी श्रृंखला मौजूद है। दुकानदारों ने भी महिलाओं को लुभाने के लिए खूब तैयारी कर रखी है। सामान का विशेष प्रकार से डिस्प्ले तैयार करवाए गए हैं जो महिलाओं को आकर्षित कर सकें। महिलाओं का करवाचौथ व्रत आज है पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेगी। इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने के लिए पहुंच
रही हैं।
*मिट्टी के कारवों की डिमांड*
शक्कर से तैयार करवे की अपेक्षा बाजार में मिट्टी के करवे में पानी भरकर पूजा अर्चना करती हैं। करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं को उनके पति मिट्टी के करवे से ही पानी पिलाकर व्रत तुड़वाया जाता है। इसके चलते बाजार में मिट्टी के करवों की खासी डिमांड है।
*मेहंदी लगाने वालों की डिमांड*
करवा चौथ के मौके पर मेहंदी लगाने वालों की भी डिमांड काफी बढ़ गई है। हालांकि अभी ब्यूटी पार्लरो में कुछ जगह ही मेहंदी लगाने वाले बैठे हैं। जहां महिलाएं अपने हाथों में सुंदर और आकर्षित मेहंदी रचवाएंगी। *लाल रंग की साड़ी की मांग*
सुहागिन महिलाओं में लाल रंग के वस्त्रों के पहनने का प्रचलन रहा है। जिस कारण लाल रंग के वस्त्र की सबसे अधिक मांग है। अधिकतर महिलाएं लाल रंग की साड़ी, सूट या अनारकली सूट पहनना पसंद करती है। इसलिए बाजार में लाल रंग के सूट और साड़ी की खरीदारी को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह है। इसके अलावा डिजाइनर सूट और साड़ी भी महिलाओं को खूब भा रहे हैं। बरसैयां वस्त्र भंडार के मलिक के के बरसैंया ने बताया कि करवा चौथ के पर्व पर लाल साड़ियों की ज्यादा डिमांड है। हर महिला लाल साड़ी ही खरीद रही है।
*सप्ताह भर पहले पार्लरों में बुकिंग*
पार्लर संचालिका तारा, भारती गुप्ता, सीमा विश्नोई का कहना है कि करवा चौथ के पर्व को लेकर महिलाओं ने करीब एक सप्ताह पहले से ही बुकिंग करा रखी है। जिसके बाद चलते जिन महिलाओं को पहले नम्बर लगा हुआ है। उन्हीं को प्राथमिका दी जा रही है।
*ज्वेलरी की हो रही खरीदारी*
नैना ज्वेलर्स के मालिक शशिकांत वर्मा,एवं प्रतीक वर्मा सहित सही सुनार के मालिक सतीश वर्मा ने बताया कि इस बार करवा चौथ के पर्व को लेकर अच्छी दुकानदारी देखने को मिल रही है। इस बार में करवा चौथ पर बिछिया, पायल, लोंग की अच्छी खरीददारी हुई है। लेकिन सोने-चांदी के भाव के कारण ग्राहकी पर असर पड़ा है।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए