औरैया20अक्टूबर*पुलिस ने लूट का सामान व नकदी ही बरामद*
*तमंचा समेत अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*औरैया।* विगत 30 सितंबर 2022 को अमित कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी तुर्कीपुर भगवानदास थाना अयाना द्वारा थाना अजीतमल पर लिखित तहरीर दी गयी थी, कि वह दिनांक 30 सितंबर 2022 की शाम को अपनी मो0साइकिल पैशन प्रो से अपने घर वापस आ रहा था। तभी समय करीब 8.30 बजे रात्रि में मोहारी पुल पर रूककर फोन से बात करने लगा। तभी 02 मोटर साइकिल पर सवार 04 अज्ञात व्यक्तियों नें मेरी मोटर साइकिल व बैग लूटकर भाग गयें। जिसमें मेरा बड़ा एन्ड्रायड फोन, लाइसेंस व 600 रू0 नगद थें। इस सम्बन्ध में थाना अजीतमल के अन्तर्गत लूट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गयी।
जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम एवं उनके गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान तथा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एसओजी औरैया व थाना अजीतमल की टीमों का गठन कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें। गठित टीमों द्वारा मुखबिर खास तथा आस पास के संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ करते हुए विभिन्न साक्ष्य संकलन किये जा रहे थें, जिस क्रम में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को अजीतमल के नेशनल हाई-वे 2 पुल के नीचे भीखेपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम विरूहूनी की ओर से तीन मोटर साइकिलों पर सवार 04 व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस टीम को देखकर अपने वाहनों को पीछे की ओर घुमाकर भागने का प्रयास कर रहें थें, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से आवश्यक घेराबंदी कर रात्रि समय करीब 11.30 बजे 03 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा लिया गया तथा एक संदिग्ध व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी मोटर साइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी लेने पर अभियुक्त अंसार के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट की धारा से सम्बन्धित लूट की पैशन प्रो मोटर साइकिल, एक अदद एण्ड्रायड रेडमी फोन व 2100 रु0 नगदी समेंत घटना में प्रयुक्त दो अन्य मोटर साइकिल पल्सर व होण्डा साइन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को से प्राप्त तमंचा के सम्बन्ध पंजीकृत आर्म्स एक्ट अंसार पुत्र इन्दाद पठान व बरमागदी के सम्बन्ध में पंजीकृत करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि हम व हमारे भागे हुए साथी आशिफ खान पुत्र अकबर खान नि0 अम्बेडकर नगर थाना बकेवर इटावा ने मिलकर करीब 20 दिन पहले टोल के आगे मोहारी पुल अजीतमल जा रहे मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मोटर साइकिल यू0पी079डब्ल्यू 2349 पैसन प्रो रंग पीला/काला, रेडमी मोबाइल व 600 रूपये नगदी व लाइसेंस लूट कर भाग गये थें। लूटा हुआ लाइसेन्स हमारे भागे हुए साथी के पास है। पुनः कडाई से पूछने पर अरबाज खान और अन्सार ने बताया कि हम दोनो ने करीब 10 दिन पहले हाईवे पर मोटर साइकिल से जा रहे एक औरत व आदमी को करमपुर के पास एनएच 2 पर लूटा था जिसमें 03 अंगूठिया व 8000 रूपये मिले थे। जिसे 03 दिन बाद इटावा मे एक व्यक्ति को मजबूरी बताकर बेच दी थी तथा प्राप्त रुपयों को हम दोनो ने आपस मे बराबर बांट लिये थे। आज भी हम लोग किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में थे परन्तु पकड़े गयें। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरबाज खाँ पुत्र इरफान खाँ निवासी आजाद नगर थाना बकेवर जनपद इटावा, बारिस मंसूरी पुत्र साबुद्दीन निवासी अम्बेडकर नगर थाना बकेवर जनपद इटावा, अंसार पुत्र इन्दाद पठान निवासी हाफिज नगर थाना बकेवर जनपद इटावा शामिल है जबकि आशिफ खान पुत्र अकबर खान निवासी अम्बेडकर नगर थाना बकेवर जनपद इटावा फरार हो गया। पकड़े गए अभियुक्तों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रथम टीम एसओजी प्रभारी नि0 प्रभात सिंह, उ0नि0 प्रवीन कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 विजय कुमार, कां0 अनुराग मिश्रा, कां0 सुबोध कुमार, कां0 प्रभातमणि त्रिपाठी, कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, कां0 विजयकांत, कां0 ललित कुमार, कां0 भूपेन्द्र कुमार, कां0 सुभाष, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा व कां0 विवेक यादव। द्वितीय टीम उ0नि0 हरिकेश कुमार, उ0नि0 दिनेश कुमार यादव, हे0कां0 रवीन्द्र कुमार, हे0कां0 दिनेश कुमार,कां0 प्रवीण कुमार,कां0 दीपक कुमार शामिल रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*