October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया19सितम्बर*जल जीवन मिशन पर भाजपा की बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तुर्की पुर मेंहुई

औरैया19सितम्बर*जल जीवन मिशन पर भाजपा की बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तुर्की पुर मेंहुई

औरैया19सितम्बर*जल जीवन मिशन पर भाजपा की बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तुर्की पुर मेंहुई

जल जीवन मिशन पर भाजपा की बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तुर्की पुर में बैठक को मीटिंग को संबोधित करते भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी दयाशंकर यादव ने कहा जल ही जीवन है जल के बिना इंसान का जीवन नहीं इसलिए सभी लोगों को जल की महत्ता को समझना चाहिए जल को संचय करने के लिए सोख्ता डैम बनाएं समर पंप से अनैतिक पानी का दोहन हो रहा है उसको भी रोका जाए अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब हम पानी की बूंद बूंद के लिए मोहताज हो जाएंगे हमें जीवन आगे जीना है तो पानी के महत्व को समझें पानी के दुरुपयोग को रोककर सदुपयोग करें और इस संदेश को भाजपा कार्यकर्ता गोष्ठियों के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाएं जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का सपना साकार हो सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी अनिल राजपूत जिला मंत्री सुरेंद्र पाल जिलाकार्यालय प्रभारी मोहन सक्सैना अमर पाल धनगर सोशल मीडिया प्रभारी बीडीसी हरिओम राजपूत कमलेश निषाद शीशपाल सिंह पाल धीरेंद्र पाल मंगल नायक सौरभ मोहित अवस्थी एडवोकेट अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष पिछला मोर्चा माधव सिंह ने की संचालन उत्तम सिंह राजपूत ने किया सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे