औरैया19मार्च*जुआ खेलते 6 आरोपित 35 हजार नगदी समेत गिरफ्तार*
*अछल्दा,औरैया।* उ0 नि0 हरिकेश कुमार द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण अमित कुमार पुत्र गोविंद गुप्ता ,आनंद बाबू पुत्र राधेश्याम गुप्ता ,राजेश कुमार गुप्ता पुत्र रमन बाबू ,राजू राजपूत पुत्र रामशंकर , मनीष कुमार पुत्र आदेश शुक्ला निवासी गण ग्राम कस्बा नेविलगंज थाना अछल्दा जनपद औरैया , सुनील गुप्ता पुत्र सूरज प्रसाद निवासी सरायबाजार अछल्दा थाना अछल्दा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से कुल 34 हजार 920 रु0 व 52 अदद तास के पत्ते बरामद कर जुआ अधिनियम अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
दिल्ली29जुलाई नाग पंचमी 2025: शुभ योग में नाग पंचमी कल, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व*
कानपुर29जुलाई25*सूत्र, काले कारनामों का जल्द होगा उजागर*
उन्नब29जुलाई25*अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय उन्नाव, अखिलेश सिंह द्वारा मंगलवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी