औरैया19मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरेया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें**
भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*
कलमकार
.
*औरैया।* भारतीय किसान संघ के गठन के बाद देश भर में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है, उसी क्रम में भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश कानपुर प्रान्त के जनपद औरैया में कुबेर वाटिका में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का आरम्भ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन में प्रदेश अध्यक्ष भैया राम जी मौर्य,प्रांत अध्यक्ष साहब सिंह चौहान, प्रांत महामंत्री कमलेश सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री शिवकांत दीक्षित, प्रांत संगठन मंत्री कमलेश पांडे उपस्थित रहें। प्रशिक्षण वर्ग में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति, संगठन की मूल संकल्पना, संगठन की कार्य पद्धति एवं ग्राम समिति के कार्यो के बारे में अवगत कराया जायेगा। इस अवसर पर औरैया जिला के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी व जिलामंत्री राघवेंद्र पाठक, जिला संयोजक नाथूराम तिवारी एवं जिला कार्यकारिणी उपस्थित रही। इस अवसर पर अछल्दा ब्लाक अध्यक्ष अभिनव सिंह उर्फ शिवम् राजावत, बिधूना से योगेन्द प्रताप सिंह , लल्लन अवस्थी , प्रान्त जैविक प्रमुख प्रवीण पालीवाल आदि लोग भी उपस्थित रहें।
[5/19, 4:57 AM] +91 96283 30454: *भगवान होते है भक्तों के प्रेम के भूखे*
*गोवर्धन पूजा व कृष्ण बाललीलाओं का वर्णन सुन श्रद्धालु हुए भाव विभोर*
*धरती पर अधर्म और अत्याचार होने पर प्रभु ही करते है रक्षा – आचार्य संजय चैतन्य*
कलमकार
*अनंतराम औरैया।* अजीतमल तहसील क्षेत्र के एक गांव में चल रही सात दिवसीय कथा के छटवें दिन आचार्य संजय चेतन्य ने बताया कि मानव जीवन कष्टों से भरा होता है इन कष्टों से मुक्ति पाने के लिए है भगवान।भगवान तो भक्तों के प्रेम के भूखे होते है भगवान के नाम मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते है।
रविवार को कस्वा क्षेत्र के ग्राम मौहारी में राम जानकी मंदिर परिसर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे जनपद फिरोजाबाद के मख्खनपुर से पधारे आचार्य संजय चेतन्य ने पारीक्षित कुलदीप पाल, उनकी पत्नी रीना , व उपस्थित श्रद्धलुओं को कथा के छटवें दिन भगवान की कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं व गोवेर्धन लीला की कथा सुनाई जिसमे कथा का बखान करते हुए आचार्य जी ने बताया कि जब मथुरा मे इंद्र देव् ने अभिमान में आकर अपनी शक्ति से भारी बरसात कराई तो चारों ओर त्राहि त्राहि होने लगी तब भगवान कृष्ण ने गोवेर्धन पर्वत से कहकर अपनी तर्जनी पर धारण कर लिया और सभी प्राणियों को उसी के नीचे बुलाकर उनके प्राणों की रक्षा की बाद में आचार्य जी ने भगवान की बाल लीलाओं व पराक्रम की कथा सुनाई। वही आचार्य जी के द्वारा गए हुए मनमोहक आवाज में बधाई व मंगलाचार के गीत सुनकर पंडाल में मौजूद भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही कार्यक्रम के आयोजक महंत राजेश्वर दास जी लोगो से ज्यादा ज्यादा कथा सुनने की अपील की तो वही युवाओं ने व्यवस्था को संभाला।
[5/19, 4:57 AM] +91 96283 30454: *सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार घायल,रेफर*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा मोटरसाइकिल सवार घायल होने पर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हरत के चलते उसे रेफर कर दिया गया।
जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अंतर्गत मुखबेरपुर निवासी गिरजेश तिवारी पुत्र सेवा राम किसी शादी समारोह में शामिल होकर इटावा जनपद के वीरपुर गांव से वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही उनकी मोटर साइकिल के लालपुर फ्लाई ओवर के सभी पहुंची तभी किसी वाहन की चपेट में आने से उनकी मोटर साइकिल सड़क के किनारे खेत में चली गई राह गीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उन्हें अजीतमल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
[5/19, 4:57 AM] +91 96283 30454: *स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की उदासीनता से बिधूना क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध पैथोलॉजी लैब*
्
*50 प्रतिशत बिना डिग्री डिप्लोमा वालों द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के लैब संचालित करने की चर्चाएं*
*अलग-अलग पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट आती अलग चिकित्सक उपचार करने में होते भ्रमित*
कलमकार
*बिधूना,औरैया।* बिधूना नगर व तहसील क्षेत्र में आधा सैकड़ा से अधिक पैथोलॉजी जांच लैब सरेआम संचालित होते नजर आ रहे हैं जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक जांच लैब अप्रशिक्षितों के साथ बिना रजिस्ट्रेशन के चलाकर अंदाज़िया जांच रिपोर्टें दी जाने की चर्चाएं हैं और अलग-अलग पैथोलॉजी पर जांच कराने पर अलग-अलग रिपोर्टे आने से चिकित्सक भी उपचार करने में भ्रमित हो रहे हैं। मानक विहीन अप्रशिक्षितों द्वारा जांच लैब चलाए जाने की जांच कराने की मांग किए जाने के बावजूद में संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिससे जन स्वास्थ्य के साथ बेखौफ होकर खिलवाड़ हो रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर संबंधित अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताया है। .इन दिनों बिधूना नगर के साथ ही कीरतपुर, चंदरपुर बंथरा रठगांव रामगढ़ हरचंदपुर, कंचौसी, सहार, बेला, याकूबपुर, मल्हौसी, ऐरवाकटरा, उमरैन ,कुदरकोट, वैवाह ,अछल्दा, नेवलगंज, रुरुगंज आदि कस्बों गांवों में आधा सैकड़ा से अधिक पैथोलॉजी लैब संचालित होते नजर आ रहे हैं जिसमें 50% से अधिक पैथोलॉजी जांच लैब अप्रशिक्षितों द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के सरेआम संचालित किए जा रहे हैं। यही नहीं अप्रशिक्षितों द्वारा संचालित पैथोलॉजी पर अलग-अलग जांच कराने पर अलग-अलग जांच रिपोर्टे आने पर चिकित्सक भी उपचार करने में भ्रमित हो रहे हैं। मानक विहीन संचालित जांच लैबों पर अप्रशिक्षितों द्वारा बीमारियों की जांच के नाम पर शोषण किए जाने के संबंध में लगातार आवाजें उठाई जा रही है किंतु इसके बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं जिससे जन स्वास्थ्य पर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। जनचर्चा तो आम यह है कि संबंधित अधिकारी अवैध जांच लैबों के संचालकों से मोटी बधौरी वसूल रहे हैं शायद इसी कारण इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने जल्द मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है।
[5/19, 4:57 AM] +91 96283 30454: *ग्राम पंचायत की बैठकों में प्रधान व सचिव नहीं बुलाते ग्राम पंचायत सदस्यों को*
*अधिकांश सदस्यों को नहीं पता उनकी ग्राम पंचायतों में कहां कितनी लागत से हो रहे विकास कार्य*
*शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही जांच पड़ताल, ग्राम पंचायत सदस्य आंदोलन का बना रहे मूड*
कलमकार
*बिधूना,औरैया।* ग्राम पंचायतों के बोर्ड में प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के साथ निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों की भी अहम भूमिका निर्धारित है किंतु औरैया जिले के अंतर्गत आने वाले सातो विकासखंडों की अधिकांश पंचायतों में ज्यादातर ग्राम पंचायत सदस्यों का दर्द है कि उनकी ग्राम पंचायत में बोर्ड की होने वाली बैठकों की ना तो कभी उन्हें कोई जानकारी दी जाती है और ना ही जमीनी धरातल पर बैठकें होती दिखती है और ना ही उन लोगों को यह जानकारी दी जाती है कि उनकी ग्राम पंचायत में कितनी लागत से कहां किस गांव मजरे में क्या विकास कार्य हो रहे हैं, साथ ही यदि कहीं विकास कार्य होते भी दिखते हैं तो वह प्रधानों व सदस्यों के चहेते लोग ही करते नजर आते हैं। . ग्राम पंचायत सदस्यों की बोर्ड में उपेक्षा किए जाने से उनमें भड़क रहे आक्रोश के चलते ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा इसके खिलाफ लगातार शिकायतें की जा रही हैं, किंतु इसके बावजूद अधिकारियों की मिली भगत से कोई जांच पड़ताल नहीं हो रही है, जिससे पीड़ित ग्राम पंचायत सदस्य इसके खिलाफ आंदोलन का मूड़ बनाते नजर आ रहे हैं। औरैया जिले के अंतर्गत आने वाले बिधूना, अछल्दा, सहार, ऐरवाकटरा भाग्यनगर अजीतमल औरैया समेत सभी सातो ब्लॉकों की अधिकांश ग्राम पंचायतों के ज्यादातर ग्राम पंचायत सदस्यों का दर्द है कि ग्राम पंचायत के बोर्ड में प्रधान व सचिव के साथ ग्राम पंचायत सदस्यों की अहम भूमिका निर्धारित है, किंतु इसके बावजूद निर्वाचित होने के बाद उनके कार्यकाल के लगभग 4 साल का समय बीत रहा है किंतु उन्हें ग्राम पंचायत बोर्ड के गठन के शुरुआत में सिर्फ एक बार ही ग्राम सभा की बैठक में शामिल होने का मौका दिया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य दीपक गुप्ता, रविंद्र सिंह, विजय कुमार, अशोक कुमार , शांति देवी, शिव कुमार, गुड्डी देवी आदि तमाम ग्राम पंचायत सदस्यों कहना है कि ग्राम पंचायत की बैठकें कब और कहां होती है यह कभी ग्राम पंचायत सदस्यों को नहीं बताया जाता है और उन्हें इस बात की भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है कि ग्राम पंचायत में किस गांव किस मजरे में कितनी लागत से क्या विकास कार्य चल रहे हैं वही जहां कुछ विकास कार्य होते भी दिखते हैं वह विकास कार्य प्रधानों व सचिवों के चहेते आम लोग ही देखते नजर आते हैं। पंचायत सदस्यों का कहना है कि प्रधानों द्वारा उन्हें दरकिनार कर सचिवों के साथ मिलकर संपूर्ण बोर्ड की जिम्मेदारी निभाई जा रही है ऐसे में उन्हें आशंका है कि जमीनी धरातल पर तो बोर्ड की बैठकें नहीं हुई है लेकिन यदि 4 साल के कार्यकाल में कागजों पर बोर्ड की बैठकें की गई है तो निश्चित रूप से बैठकों से संबंधित अभिलेखों में उनके फर्जी हस्ताक्षर भी हो सकते हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत सदस्यों के दर्द के मामले की जल्द उच्च स्तरीय जांच कराए जाने और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए जल्द जांच करवाई न होने पर इसके खिलाफ आन्दोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी गई है।
[5/19, 4:57 AM] +91 96283 30454: *बिजली चोरी अभियान में 09 लोगों के खिलाफ हुई कार्यवाही*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।*: रविवार को विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चोरी करते पकड़े गए उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई।
रविवार को विद्युत उपकेंद्र अजीतमल के अवर अभियंता विजय कुमार द्वारा कस्बे में विद्युत चोरी रोको अभियान चलाया गया अभियान के दौरान मोहल्ला आंबेडकर नगर एवं फिरोजनगर कोटला में अभियान चलाया गया अभियान के दौरान मोहल्ला के लोगो में हड़कंप मच गया। उपभोक्ताओं की छतों पर चढ़कर भी देखा गया तो कटिया डाल कर बिजली चोरी करते पकड़े गया। जेई विजय कुमार ने बताया विद्युत चोरी अभियान आंबेडकर नगर एवं फिरोजनगर कोटला में अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रदीप यादव, फहीम, गुड्डू, शहाबुद्दीन, फरमान, मुन्ना बाबू, ऋषि, सकरवटी, उर्मिला को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया हे। जिनके खिलाफ विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
[5/19, 4:57 AM] +91 96283 30454: *कंचौसी में दो जगहों पर फूंके ट्रांसफार्मर से 70 घर अंधेरे मे*
*उपभोक्ताओं पर दो तरफा मार,फुंक रहे ट्रांसफार्मर, अघोषित बिजली कटौती से पहले ही परेशान है उपभोक्ता*
*ट्रांसफार्मर फूंकने से पानी और मोबाइल चार्ज करने के लिए परेशान लोग*
कलमकार
*कंचौसी,औरैया।* बिहारीपुर उपकेंद्र से जुड़े कंचौसी फीडर में कंचौसी औरैया रोड लगा 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर बीती रात्रि लगभग एक बजे तेज आवाज के साथ जल गया जिससे करीब 55 घरों में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली न रहने से घरों में गर्मी के चलते बूढे़,बच्चे, महिलाएं सभी परेशान है। बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद विभाग ध्यान नही दे रहे है।कंचौसी औरैया रोड पर चौराहे पर 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया है। जिससे करीब 50 से अधिक घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। बीती रात्रि 1 बजे के बाद ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर जल गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दी, लेकिन अभी तक जला ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर नही लगाया गया। वहीं कंचौसी रेलवे स्टेशन के समीप रखा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार शाम 5 बजे जल गया जिससे 15 घरों में अंधेरा छाया हुआ है।बिजली न रहने से विद्युत चालित मशीन पूरी तरह से बंद है। लोग पानी आदि के लिए परेशान रहे है। उधर घरों में गर्मी के चलते बच्चे,बूढे़, महिलाएं किसी तरह दिन काट रहे है। उपभोक्ता पप्पू, रफीक सिद्दकी, प्रशांत मिश्रा, दीना नाथ, अशोक राठौर ने कहा कि ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण बार बार जल जा रहा है। इससे काफी दिक्कते उठानी पड़ रही है। उपभोक्ता पहले से ही अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। जेई सतीश जयसवाल ने बताया जल्द ही ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
[5/19, 4:57 AM] +91 96283 30454: *ट्रांसफार्मर को गर्मी से बचाने कूलर और पानी का सहारा*
*भीषण गर्मी का कहर: बिजली कटौती और ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड, विभाग कर रहा समाधान के प्रयास*
कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बिजली की खपत में भारी इजाफा हुआ है। इसका असर बिजली व्यवस्था पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। बीते एक-दो दिनों से शहर और ग्रामीण इलाकों में बार-बार बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोगों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ओवरलोड के कारण कई जगहों पर ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अधिक तापमान और लोड की वजह से ट्रांसफार्मर जल्दी गर्म होकर खराब हो रहे हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे खासकर शाम और रात के समय लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जब तापमान में थोड़ी भी राहत नहीं मिलती। हालांकि, बिजली विभाग इस समस्या को लेकर पूरी तरह सतर्क है और ट्रांसफार्मरों के रखरखाव के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। फुंके ट्रांसफार्मरों की जगह नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं और कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत ट्रांसफार्मरों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और कुछ जगहों पर कूलर भी लगाए गए हैं ताकि मशीनें अधिक गर्म न हों और निर्बाध रूप से कार्य करती रहें।बिजली विभाग ने जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बिजली का उपयोग न करें और लोड को संतुलित रखने में सहयोग करें।
[5/19, 4:57 AM] +91 96283 30454: *ताइक्वांडो के क्षेत्र में पी.बी.आर.पी. अकादमी ने फिर रचा इतिहास*
कलमकार
*औरैया।* राष्ट्रीय कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन दिनांक 16 और 17 मई 2025 को चौक स्टेडियम,लखनऊ में आयोजित हुआ जिसमें पी.बी.आर.पी. अकादमी,दिबियापुर के कक्षा 7 की छात्रा स्वर्णिमा अग्निहोत्री पुत्री आशीष अग्निहोत्री ने अंडर 37 kg कैटेगरी सब-जूनियर में अपने प्रतिद्वंदी सुल्तानपुर की स्माइली खान को 9-4 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले स्वर्णिमा अग्निहोत्री ने पहले राउंड मे बाराबंकी की अंकिता यादव को 7-3 से हराकर प्रथम राउंड में क्वालीफाई किया।
दूसरी तरफ पिछले साल के गोल्ड मेडलिस्ट मयंक चौहान( कक्षा 5 ) पुत्र कपिल चौहान को इस साल सिल्वर से करना पड़ा संतोष। पिछले साल गोल्ड मेडलिस्ट होने के कारण सब-जूनियर अंडर 42 केजी केटेगरी मे प्रथम राउंड में मयंक को बाय मिला, दूसरे राउंड मे मयंक का कड़ा मुकाबला लखनऊ के प्रतिद्वंदी आयुष शर्मा से हुआ जिसमे उसे 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ ललित पाण्डेय ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्वर्णिमा अग्निहोत्री और मयंक चौहान को बधाई दी एवं भविष्य में ऐसी ही ऊंचाइयों को नित्य प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के प्रबंधक इंजी.दिनेश पाण्डेय ने स्वर्णिमा अग्निहोत्री और मयंक को सुभाशिष प्रदान करते हुए कहा कि मयंक और स्वर्णिमा शुरू से ही एक होनहार छात्र के साथ-साथ खेलों में रुचि रखने वाले छात्र है उन्होंने भविष्य में उज्जवल कामना देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। स्वर्णिमा अग्निहोत्री और मयंक चौहान ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके कोच इंद्रजीत सिंह सेंगर द्वारा बताए हुए मार्गदर्शन पर चलकर उन्होंने कठिन परिश्रम किया तब जाकर वह गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त कर सके। कोच इंदरजीत सिंह सेंगर ने बताया दोनों बच्चें हरिद्वार मे जून मे होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए हैं। स्वर्णिमा अग्निहोत्री ने बताया कि किसी भी काम की शुरुआत आसान नहीं होती, मगर अभ्यास से उसे आसान बनाया जा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सौरव कश्यप ने कहा कि पी.बी.आर.पी. अकादमी निश्चित रूप से अपने छात्रों को बेहतरीन प्रशिक्षण दे रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप ऐसी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। स्वर्णिमा और मयंक को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं। उम्मीद है कि वह ताइक्वांडो के क्षेत्र में और भी ऊंचाइयां हासिल करेंगे।स्वर्णिमा और मयंक के परिवार के लिए गर्व का क्षण है।इस उत्कृष्ट कामयाबी पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और इस अभूतपूर्व सफलता पर पी बी आर पी अकादमी परिवार को बधाई दी।
[5/19, 4:58 AM] +91 96283 30454: *कूड़ा गाडी का साउंड हुआ खराब कूड़ा निकलने की अब नहीं सुनाती आवाज*
कलमकार
*अटसू,औरैया।* कूड़े वाला आया घर से कूड़ा निकाल की आवाज अटसू नगर पंचायत में अब नहीं सुनाई देती है। ज्ञात हो नगर पंचायत अटसू में 15 अगस्त को नगर पंचायत अध्यक्ष इंदू गुप्ता ने 2 कूड़ा उठाने की गड़िया नगर पंचायत अटसू की जनता को सुपुर्द की थीं। जिनसे नगर में कूड़े उठाने का कार्य किया जाने लगा था। और जब गाड़ी गली से गुजरती थी और आवाज आती थी कूड़े वाला आया घर से कूड़ा निकाल तो लोग अपने घरों से कूड़ा लेकर गाड़ी में डाल देते थे। लेकिन दुर्भाग्य देखिए नगर पंचायत ने गाड़ी तो खरीद ली लेकिन पिछले 15 दिन से गाड़ी का साउंड खराब हो गया है। साउंड अभी तक सही नहीं है। गाड़ी अब भी निकलती है। लेकिन साउंड खराब होने की वजह से लोग अपने घरों से निकल कर कूड़ा गाड़ी में नहीं डाल पाते। जिनको गाड़ी दिख जाती है वही लोग कूड़ा गाड़ी में डाल पाते हैं। बाँकी लोग इंतजार ही करते हैं कि कल डालेंगे आखिर मैं खुद ही खुद ही कूड़ा फेंक आते जाकर। लोग आम तौर पर कहते सुने जा रहे हैं। बाह री नगर पंचायत बाह गाड़ी खरीदने का पैसा था। साउंड सही कराने को नहीं। लोहिया नगर के सभासद संदीप मल्होत्रा ने बताया साउंड खराब होने की जानकारी मिली है। जल्द ही साउंड सही करवा दिया जाएगा और जनता को फिर से बही आवाज सुनाई देगी और जनता को पूरी तरह से लाभ मिल सकेगा।
[5/19, 4:58 AM] +91 96283 30454: *शिवपुर बिकूपुर में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ भक्तिमय हुआ वातावरण*
*कार्यक्रम के शुभारंभ पर बैंड बाजों के साथ निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा*
कलमकार
*बिधूना,औरैया।* शिवपुर बिकूपुर में प्रमुख समाजसेवी पंडित संदीप मिश्रा व अश्वनी मिश्रा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर रविवार को बैंड-बाजों के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। आज रविवार को भगवताचार्य रामजी तिवारी की मौजूदगी में कथा स्थल से बैंडबाजों के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ और यह कलश शोभायात्रा बिकूपुर, रावतपुर मुर्चा मड़ैया समेत विभिन्न गांवों के मंदिरों पर भ्रमण कर पूजा अर्चना करते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। . इस कलश शोभायात्रा में सबसे आगे कथा परीक्षित श्रीमद् भागवत कथा पुराण अपने सिर पर रखकर चल रहे थे वहीं शोभायात्रा में शामिल महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रख कर चल रही थी। यह कलश शोभा यात्रा बाद में कथा स्थल पर जाकर संपन्न हुई जहां पर भगवताचार्य द्वारा कलश स्थापना कराई गई। तत्पश्चात भागवताचार्य पंडित रामजी तिवारी द्वारा गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कर प्रवचन किए गए। इस मौके पर भगवताचार्य रामजी तिवारी ने कहा कि श्रीमद भागवत सभी पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है और इसके श्रवण मात्र से मानव का कल्याण आसानी से संभव हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन के कल्याण का प्रमुख साधन है। कथा के विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस कथा प्रवचन में रसूलाबाद के ढोलक मास्टर गोपाल मिश्रा वी कानपुर के ऑर्गन वादक अमर सिंह के वादन की भी सराहना की गई। इस मौके पर पूर्व प्रधान शिव मंगल सिंह सेंगर,केशव सिंह सेंगर, अवधेश मिश्रा, पूर्व प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह सेंगर, विजय पाल सिंह सेंगर, शिवकुमार सिंह चौहान, शिवचंद शाक्य, डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, अनिल सेंगर गिन्नी, करन सिंह शाक्य, श्रवण कुमार सिंह सेंगर,नीरु सेंगर,विशम्भर सिंह सेंगर, गुड्डू चौहान,महेंद्र सिंह सेंगर, मथुरा प्रसाद प्रजापति,गेंदा लाल कठेरिया, बालकराम दोहरे आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।
[5/19, 4:58 AM] +91 96283 30454: *महिला प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों से लोगों की आस हुई पूरी*
कलमकार
*अयाना,औरैया।* सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत अकबरपुर में लगातार विकास कार्य होने से ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की सराहना की। चमक उठी है। अपने कार्यकाल के बीते चार वर्षों में महिला ग्राम प्रधान अंजलि गौतम ने स्कूलों का कायाकल्प, इज्जतघर, हरियाली के विद्यालयों में पौधरोपण, नाली और सड़कों के विकास के लिए काम कराया है। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि मेरे द्वारा सही मताधिकार का प्रयोग किया गया है।
सदर विकास खण्ड औरैया की ग्राम पंचायत अकबरपुर की महिला ग्राम प्रधान अंजलि गौतम पढ़ाई के दौरान ही समाज सेवा करने का जुनून था।वह समाज सेवा के लिए ग्राम पंचायत चुनाव के लिए आगे बढ़ी तो गांव जनता ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताया। ग्राम पंचायत में उनके प्रयासों ने विकास को नई ऊंचाईयां दी है।लेकिन कुछ महीने बाद ही महिला प्रधान अंजलि गौतम ने पहली ही मीटिंग में ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का खाका तैयार किया।इस प्रकार की विजन को देखकर ग्रामवासी अचंभित हो गए लेकिन कुछ महीने बाद ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की आंधी सी चली और एक के बाद एक विकास कार्य तेजी से कराए गए। जिससे ग्राम पंचायत की तस्वीर ही बदलती नजर आने लगी और लोग अपने फैसले से संतुष्ट दिखाई दिए। ग्राम प्रधान की कड़ी मेहनत व लगन के प्रति लोगों ने विकास कार्यों की भरपूर सराहना की।महिला प्रधान अंजली गौतम ने हमेशा विकास कार्यों के साथ जन समस्या से रूबरू रही। वहीं लोगों की वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन योजना, आवास योजना, शौचालय संबंधी सभी कार्य ग्राम पंचायत सचिवालय में ही निशुल्क होने लगे। ग्राम पंचायत में तेजी से विकास कार्य कराए गए आज ग्राम पंचायत में पंचायत निर्माण भवन का निर्माण सड़कों की बेहतर हालात व्यवस्था बेहतर की गई।प्रधान ने ग्राम पंचायत में खुले में शौच मुक्ति को लेकर प्रधान ने लोगो को जागरूक किया।प्रधान ने गांव के मजदूरों को श्रम विभाग की योजनाओं के लाभ के लिए पहल की, जिससे कई लोगों को साइकिल दिलाई है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पंचायत में गरीबो को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए। प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत के लोगों को शादी विवाह में शहर का रुख करना पड़ता था।जिसके लिए बेटी के हाथ पीले करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर गेस्ट हाउस करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने ग्राम पंचायत में बारात घर का निर्माण कराया। जिससे कि गाँव मे ही शहनाई गूंजेगी।वही ग्राम प्रधान ने लोगो की समस्यों को देखते हुए ग्राम पंचायत में अंत्योष्टि स्थल का निर्माण कराया। ग्रामीणों को ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर भी लगवाए ।
प्रधान अंजलि गौतम ने बताया कि ग्राम पंचायत के लोगो ने मुझे जिस उम्मीद के साथ चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल कराई है मै पूरा प्रयास कर रही हु कि जनता की हर उम्मीद पर खारा उतरु।जनता की सेवा करना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। गाँव के लोगो ने मुझे ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव में उतरने के लिए कहा, जिसके बाद ग्राम पंचायत के लोगो ने मुझे भारी मतों से जीत दिलाकर प्रधान चुना। गरीब जनता की सेवा करना ही मेरा मुख्यउद्देश है, हमेशा ऐसे ही जनता की सेवा करती रहूँगी
*इनसेट-*
*चार वर्षों में कराए गए विकास कार्य*
*औरैया।* ग्राम पंचायत अकबरपुर में 900 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य।ग्राम पंचायत में तीन वाटर कूलर लगवाए। ग्राम पंचायत में एक शव फ्रीजर लगवाया ग्राम पंचायत में पांच सीसीटीवी कैमरे लगवाए। ग्राम पंचायत में नाला का निर्माण कार्य कराया। ग्राम पंचायत के स्कूलों में इंटरलॉकिंग व टाइल्स लगवाए। पंचायत भवन का सुंदरीकरण बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया। ग्राम पंचायत में श्मशान घाट का निर्माण कराया। ग्राम पंचायत में सीसी रोड की मरम्मत कराई। सहकारी संघ की मरम्मत व इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य कराया।सदर विधायक द्वारा दी गई हाई मास्त लाइट लगवाई। जल जीवन मिशन योजना पानी की टंकी का निर्माण व हर घर नल का कनेक्शन करवाया। ग्राम पंचायत में सीसी रोडो का निर्माण कार्य कराया।
[5/19, 4:58 AM] +91 96283 30454: *सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने मनाई कर्मचारी नेता स्व बी एन सिंह की पुण्यतिथि*
*कर्मचारी नेता बी एन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि*
कलमकार
*बिधूना,औरैया।* सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद औरैया के बिधूना कस्बे के मोहल्ला सूरजपुर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारी नेता स्वर्गीय बी एन सिंह की पुण्यतिथि भारी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए जाने के साथ कर्मचारी हित में उनके द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि कर्मचारी नेता स्वर्गीय बीएन सिंह का जन्म 17 जुलाई 1927 को ग्राम नैनपुर जनपद रायबरेली में हुआ था और उनके द्वारा कर्मचारियों के हित के लिए जीवन पर पर्यंत संघर्ष किया गया। . 26 फरवरी 1966 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का गठन हुआ और 7 दिसंबर 1966 से कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर शुरू हुई 62 दिन की हड़ताल के कारण 76 कर्मचारियों को 4 वर्ष 6 माह सेवा से बाहर रखकर सरकार द्वारा तमाम मानसिक एवं पारिवारिक यातनाएं दी गई वहीं कर्मचारियों के मसीहा बीएन सिंह द्वारा इस हड़ताल से लेकर कर्मचारियों को उनका हक अधिकार दिलाने तक निर्णायक संघर्ष कर इसमें अहम भूमिका निभाई गई और इसी के चलते 1972 में उन्हें संगठन का महामंत्री व 1984 में जीवन पर्यंत प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। 1994- 95 में 51 दिन की हड़ताल का उनके द्वारा सफल नेतृत्व किया गया। स्वर्गीय बीएन सिंह 1989 से 1995 तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रहे। श्री पांडे ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन कर्मचारियों के हक अधिकार के लिए लगातार संघर्ष कर रही है और ऐसे में कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वह संगठन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के हक अधिकार सम्मान स्वाभिमान पर कभी चोट नहीं आने दी जाएगी लेकिन इसके लिए सभी पेंशनर्स को भी एकजुट रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री हरगोविंद सिंह गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह, एसके सिंह, रामनाथ तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, डॉ राम नरेश तिवारी, नूर हसन, गंगा नारायण, नरेंद्र सिंह कुशवाह, राधेश्याम शाक्य आदि संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।
[5/19, 4:58 AM] +91 96283 30454: *द्वारचार के दौरान विवाद के बाद नहीं हुई शादी की रस्में, बिन दुल्हन लौटी बारात*
*वरपक्ष और कन्यापक्ष में हुई जमकर मारपीट*
*मारपीट के दौरान चले डंडे, ईट पत्थर, टूटी कुर्सियां दोनों पक्षों से नौ लोग घायल*
*लड़की के पिता ने द्वाराचार पर रूपयो के लेनदेन व बुलेट गाड़ी की मांग करने का लगाया आरोप*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर कस्बे के एक गेस्ट हाउस में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान लड़की पक्ष और लड़के पक्ष में विवाद के बाद हुई मारपीट में लड़की के पिता सहित कई लोग घायल हो गयें। घायलों को अजीतमल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से शांत भंग की आशंका में कई लोगों को कोतवाली में बैठाया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर गांव निवासी अवनीश कुमार ने अपनी बेटी अभिलाषा की शादी जनपद इटावा के महेवा ब्लाक के गांव नगला टूटा निवासी प्रशांत के साथ तय की थी। शनिवार को बाबरपुर कस्बे के सिद्धार्थनगर मोहल्ले में कमला वाटिका गेस्ट हाउस में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था, तभी रात करीब 2 बजे द्वारा चार के समय अचानक मारपीट होने लगी। गेस्ट हाउस में भगदड़ मच गई, देखते ही देखते डंडे, ईट पत्थर और कुर्सियां चलने लगे। मामूली मारपीट खूनी लड़ाई में बदल गई, दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों में धीरज सिंह, वीर सिंह, नीरज सिंह पुत्रगण लज्जाराम, अंशुल पुत्र राकेश कुमार, राकेश पुत्र माता दीन सर्व निवासीगण सिद्धार्थनगर बाबरपुर, पंकज पुत्र रामसनेही निवासी देगा औरैया, प्रभाकर, अखिलेश पुत्रगण सर्वेश निवासी नगला टूटा अवनीश कुमार पुत्र शालिग्राम निवासी जगनपुर को अजीतमल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते धीरज सिंह को रेफर कर दिया।
लड़की के पिता अवनीश कुमार ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुये बताया कि द्वारचार की रस्म के दौरान लड़की की बुआ रिंकी द्वारा नेग मागने को लेकर रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हुआ, और तभी दूल्हा प्रशान्त द्वारा कहा गया कि अब तो शादी तभी होगी जब मुझे बुलेट मोटर साईकिल दी जायेगी जब उनको समझाया तथा अपनी इज्जत की दुहाई दी तो दूल्हे ने गले में पड़ी कटारी से पार्थी के रिस्तेदार नीरज कुमार पुत्र लज्जाराम निवासी सिद्वार्थनगर बाबरपुर पर हमला कर घायल कर दिया और चिल्ला कर कहा कि मारो सभी को और तभी दूल्हे प्रशान्त तथा उसके फूफा धनीराम तथा भाई प्रबल प्रताप तथा एक और भाई नाम पता अज्ञात सहित उसके अन्य अज्ञात रिस्तेदारो द्वारा प्रार्थी के रिस्तेदारो एवं महिलाओ पर हमला कर दिया, जिससे उसके कई रिस्तेदार घायल हो गये तब प्रार्थी ने पुलिस को फोन किया तो मौके पर पुलिस पहुची। तब तक उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गयें। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि शादी के दौरान मारपीट हुई है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए है, लड़की के पिता की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर वर पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा मौके से चार लोगो को गिरप्तार किया गया है।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…