औरैया19नवम्बर*सर्दियां शुरु होते ही पंचनद धाम पर मेहमान पक्षियों का लगने लगा जमावड़ा*
*सुरक्षित जगह देखते हुए विगत सैकड़ों वर्षों से दूरदराज और विदेशों से यहां आकर मेहमान पंछी डालते हैं डेरा*
*औरैया।* प्रदेश और देश के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े एकमात्र ऐतिहासिक पांच नदियों यमुना, चंबल,सिंध,पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पर शीत ऋतु आने के बाद मेहमान पक्षियों का यहां आना शुरू हो गया है। बताते चलें कि औरैया, जालौन और इटावा जनपदों की सीमा पर स्थित पांच नदियों के पवित्र संगम पर मेहमान पक्षियों का सर्दी की शुरुआत होते ही जमावड़ा शुरू हो गया है जो लगातार 4 महीने तक रहेगा इससे यहां का वातावरण पक्षियों के गुंजन और कल कलरव से अत्यंत दर्शनीय और शोभायमान होने लगता है जिस से प्रभावित होकर दूरदराज से लोग उनके दीदार करने के लिए यहां आते हैं जिससे चंबल वैली मैं अद्भुत चार चांद लग जाते हैं। ज्ञात हो कि क्षेत्र में आज से ही नहीं बल्कि हजारों वर्षों से ऑस्ट्रेलिया, जिंबाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका आदि महत्वपूर्ण देशों से प्रतिवर्ष यहां तरह-तरह के प्रजातियों के पक्षी अपने विशाल झुंड के साथ आकर बसेरा डालते हैं तथा उनके मनोरम कलरव से पूरी चंबल वैली गुंजायमान रहती है जिससे यहां पर एक मनोरम दृश्य पैदा होता है। समय के साथ साथ आने वाले दिनों में यहां पर विदेशी मेहमान पक्षियों में साइबेरियन सिल्वर स्टॉक, ऑस्ट्रेलियन वाइट स्टरांक, दक्षिण अफ्रीका से आई काली पनडुब्बी तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले चकई और चकवा के साथ-साथ विशाल पक्षी सिल्वर हांक भी यहां देखने को मिलते हैं।

More Stories
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*