औरैया19नवम्बर*राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की बैठक 20 व 21 नवम्बर को लखनऊ में होगी*
इटावा, राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत की दो दिवसीय आवश्यक बैठक 20 व 21 नवम्बर को चार बाग लखनऊ में आयोजित की जायेगी l उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ इटावा के जिलाध्यक्ष करुणाकर त्रिपाठी व महामन्त्री डॉ. सुशील सम्राट ने सभी अभिकर्ताओं से बैठक में पहुँचने की अपील की है l उन्होंने बताया कि लखनऊ में होने वाली बैठक में जनपद इटावा से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार व कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, संगठन मंत्री संजय कुमार मिश्रा, सक्रिय सदस्य सुधीर चतुर्वेदी आदि के प्रतिनिधित्व में लखनऊ में होने वाली बैठक में भाग लेने जायेंगे l
[18/11, 19:28] Sushil Samrat Ikdil Etw: जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष करुणाकर त्रिपाठी व महामन्त्री डॉ.सुशील सम्राट
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें