July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया19नवम्बर*राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की बैठक 20 व 21 नवम्बर को लखनऊ में होगी*

औरैया19नवम्बर*राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की बैठक 20 व 21 नवम्बर को लखनऊ में होगी*

औरैया19नवम्बर*राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की बैठक 20 व 21 नवम्बर को लखनऊ में होगी*

इटावा, राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत की दो दिवसीय आवश्यक बैठक 20 व 21 नवम्बर को चार बाग लखनऊ में आयोजित की जायेगी l उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ इटावा के जिलाध्यक्ष करुणाकर त्रिपाठी व महामन्त्री डॉ. सुशील सम्राट ने सभी अभिकर्ताओं से बैठक में पहुँचने की अपील की है l उन्होंने बताया कि लखनऊ में होने वाली बैठक में जनपद इटावा से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार व कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, संगठन मंत्री संजय कुमार मिश्रा, सक्रिय सदस्य सुधीर चतुर्वेदी आदि के प्रतिनिधित्व में लखनऊ में होने वाली बैठक में भाग लेने जायेंगे l
[18/11, 19:28] Sushil Samrat Ikdil Etw: जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष करुणाकर त्रिपाठी व महामन्त्री डॉ.सुशील सम्राट

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.