July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया19नवम्बर*यातायात नियमों का पालन करने का अभियान छेड़ा बचाएं खुद एवं दूसरों की जिंदगी अंकित शुक्ला*

औरैया19नवम्बर*यातायात नियमों का पालन करने का अभियान छेड़ा बचाएं खुद एवं दूसरों की जिंदगी अंकित शुक्ला*

औरैया19नवम्बर*यातायात नियमों का पालन करने का अभियान छेड़ा बचाएं खुद एवं दूसरों की जिंदगी अंकित शुक्ला*

शनिवार को राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संचालक अंकित शुक्ला ने यातायात माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम किया साथ ही में रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया अंकित शुक्ला ने कहा कि यातायात के नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि कोई हादसे न हों अगर इन नियमों पर हम वाहन चलाते हैं तो कभी भी सड़क हादसे नहीं होंगे जहां हम नियमों का उलघंन करते हैं वहीं हादसा होने की संभावना प्रबल हो जाती है और हम खुद तो शिकार होते ही हैं, दूसरे की जिंदगी भी खतरे में डाल देते हैं इसलिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए भारत में यातायात के महत्वपूर्ण नियम
वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान …
निर्धारित लेन में ही चलाएँ वाहन …
ओवरटेक से बनाएँ दूरी …
नो एंट्री का रखे ख़ास ख्याल …
सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरी …
सिर्फ जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न …
अपनी लेन में चलाएँ वाहन …
गति पर रखें नियंत्रण
इस दौरान यातायात नियमों पर आधारित कालेज के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसके उपरांत एनसीसी के छात्र छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई रैली कॉलेज प्रांगण से प्रारंभ हुई जो कई जगह-जगह तक गई इस अवसर पर मनोज शुक्ला देवेंद्र तिवारी संजय सिंह फौजी चेतन मिश्रा राज सिंह अभिषेक शुक्ला पंकज अंकुश राम जी अश्वनी शुक्ला शिवा सिंह पप्पू सत्येंद्र कुमार सत्यम सिंह मोहित राज श्रीवास्तव अनीश गौतम रंजीत सचिन जसवंत गुड्डी आरती रेखा बेबी अलका शिवानी सोनम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.