औरैया19नवम्बर*अटसू में हुआ जवाबी कव्वाली का आयोजन
आलिया शरीफ की जुगलबंदी ने बांधा समां, औरैया जनपद के अटसू नगर पंचायत के वार्ड लोहिया नगर में शुक्रवार की रात जवाबी कव्वाली मुकाबला में बरेली निवासी महिला कव्वाल आलिया एवं कानपुर निवासी शरीफ परवाज के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ मुकाबले ने समा बांध दिया कोई कहे ईश्वर अल्लाह कोई कहे भगवान दुनिया में बस दो ही किताबें गीता और कुरान जैसी धार्मिक एवं फिल्मी अंदाज में जवाबी कव्वाली में दर्शकों ने कलाकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा दर्शकों ने तालियां बजाकर भरपूर स्वागत किया कार्यक्रम के संरक्षक अटसू निवासी दाऊद अख्तर पूर्व सभासद, एवं नसीम अख्तर उर्फ राजे एवं राजू अली ने कार्यक्रम को आयोजित कराया कार्यक्रम का उद्घाटन अटसू नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशंभर सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर किया तथा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस मौके पर डॉक्टर साबउद्दीन, दीपू उपाध्याय, पूर्व प्रधान हरीशचंद्र पाल, प्रधान अरविंद पाल, इशहाक उर्फ लल्लन, मानू दिवाकर, नूरुद्दीन मंसूरी, भूरे भाई, रामचंद्र सेंगर सुनील मिश्रा, इकलाख पठान,इकबाल मंसूरी सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही|| औरैया से रामजी पोरवाल की रिपोर्ट
More Stories
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*