औरैया19दिसम्बर2022*जिला मुख्यालय पर किसान यूनियन टिकेट गुट का धरना प्रदर्शन।
आज जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का डीएपी एवम यूरिया खाद की ब्लैक में रेट बढ़ाकर बिक्री तथा धान खरीद में किसानों की धान किसानो से न लेकर कमीशन लेकर बिचौलियों से लेना कुल मिलाकर किसानों को जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है,इसे हमारी ये किसान यूनियन किसी भी हालत में बर्दाश्त नही करेगी।
किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि ये शासन प्रशासन में बैठे लोग हमारा ही खाय और हमी पर गुर्राते और परेशान करते हैं हम किसान रातदिन एक करके फसल उगाते है और उसपर बिचौलियो व प्रशासन की नजर किसान को बर्दाश्त करने की रहती है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*