औरैया19जून*पुत्र के नाम पर पिता को पहचाना जाय। यह हर पिता चाहता है।-
यह पिता पुत्र हैं। यह क्षण गौरव और एक दूसरे के प्रति गरिमा से भरा पड़ा है। पुत्र के नाम पर पिता को पहचाना जाय। यह हर पिता चाहता है। अपने IPS पुत्र को अपने नैनों से देखकर पिता का कलेजा कितना चौड़ा हुआ होगा इसकी व्याख्या शब्दों से कदापि नहीं की जा सकती। जनपद के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा(IPS) की ट्रेनिंग के दौरान अपने IPS पिता को सैल्यूट करते हुए। मुझे ऐसा लगता है कि वर्दी कायदे कानून को निभाने के पश्चात पिता ने पुत्र को सीने से लगा लिया होगा। वह पल उनके जीवन का सबसे सुखमय होगा! आज पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा जी ने इसी तश्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर अपने पूज्य पिता को फादर्स डे की शुभकामना दी है।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता यूपीआजतक
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए