औरैया19जून*जनपद में नही थम रहा चोरी होने का सिल-सिला!
चोरो ने पार किये लाखों रुपए के जेवर व नगदी!
बिधूना (औरैया)-
खबर बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कुदरकोट से है जहाँ शनिवार की रात्रि को एक व्यक्ति के घर चोरों ने घुसकर आलमारी में रखे 35000 रुपये नगदी सहित लगभग 30 लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिये। सुबह जब ग्रह स्वामी ने नजारा देखा तो होश उड गये| पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाली एवं कुदरकोट चौकी पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कुदरकोट चौकी क्षेत्र के ग्राम कुदरकोट निवासी अंजनी दीक्षित पुत्र कृष्ण चंद्र दीक्षित ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह अपने परिवार सहित कमरे में सो रहा था। रात में चोरों ने उसके घर में घुसकर अलमारी का लॉकर खोल कर उसमें रखें लगभग तीस लाख के सोने-चांदी के जेवरात ₹35000 नगद पार कर दिए। सुबह जब स्वजनों ने उठकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। कहा जाते समय चोर उसकी कार का शीशा भी तोड़ गए। पीडित ने कहा कि चोरी के दौरान चोर उसकी पुत्री के भी लाखों रुपए के जेवरात ले गये| कुदरकोट चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर स्वजनों से घटना के बाबत जानकारी की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुजीत कुमार वर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी बढ़ती चोरी लूट आदि की घटनाओं को लेकर क्षेत्र के लोगों में भय तथा असुरक्षा का माहौल है। पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों ने कोतवाली एवं कुदरकोट चौकी पुलिस से घटना का अनावरण किए जाने की मांग की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा घटना की जांच की जा रही है अतिशीघ्र घटना का अनावरण किया जाएगा।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता यूपीआजतक
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,