[7/19, 18:51] Ram Prakash Sharma: *20 जुलाई को होगी महिला जनसुनवाई*
.
*विकास भवन में होगी महिला जनसुनवाई*
*औरैया।* जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य रंजना शुक्ला की अध्यक्षता में 20 जुलाई को प्रातः 10 बजे महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में किया जायेगा। जिसमें निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना हेतु जागरूकता शिविर एवं महिलाओं की शिकायतों की जनसुनवाई कर उनका निराकरण किया जायेगा। पीड़ित महिलायें 20 जुलाई दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे विकास भवन सभागार ककोर मुख्यालय में उपस्थित होकर अपनी समस्या कि निराकरण करा सकती है।
[7/19, 18:52] Ram Prakash Sharma: *छात्र-छात्राओं की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं-डीएम*
*औरैया 19 जुलाई 2022-* जिलाधिकारी श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में कहा कि छात्र- छात्राओं के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय एक मंदिर होता है, जहां से बच्चों का भविष्य निश्चित होता है। इसलिए आप सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए, जिससे बच्चे आगे बढ़ सके और अच्छी सेवा में पहुंचे। जिससे आपका और विद्यालय का भी नाम रोशन होगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय को गुरुकुल और उसमें शिक्षा देने वाले अध्यापकों को गुरु का दर्जा दिया जाता है, इसलिए अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करके उन्हें अच्छे से अच्छे संस्थानों में पहुंचाएं। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।
[7/19, 18:52] Ram Prakash Sharma: *सरोज महाविद्यालय ककोर में उत्सव का हुआ आयोजन*
*औरैया 19 जुलाई 2022*- युवा कल्याण विभाग द्वारा श्री कृष्ण सरोज महाविद्यालय ककोर में जनपद स्तरीय युवा उत्सव वित्तीय वर्ष 2022- 23 का आयोजन हुआ। माननीय जिलाध्यक्ष श्री श्रीराम मिश्रा एवं रिया शाक्य मा० सांसद प्रतिनिधि कन्नौज द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके युवा उत्सव का शुभारंभ किया गया। गणेश वंदना द्वारा माननीय जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं रिया शाक्य मा० सांसद प्रतिनिधि का अभिवादन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा माननीय जिला अध्यक्ष महोदय एवं सांसद प्रतिनिधि को विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय जिला अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि द्वारा युवाओं के विषयक माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं से अवगत कराते हुए, युवा कल्याण कार्यों को अपनी प्रतिभा को उत्कृष्ट स्तर पर ले जाने हेतु प्रेरित किया तथा आगामी मंडल तत्पश्चात राज्य युवा उत्सव में प्रतिभाग हेतु शुभकामनाएं दी गई। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि सभी ग्राम पंचायतों में युवाओं की खेलकूद हेतु खेल मैदान की स्थापना हेतु किए जा रहे प्रयासों से आगामी कुछ माह में जनपद में युवाओं हेतु खेल मैदान की सुविधा प्राप्त होने लगेगी। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 की अवधि में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित युवक/ महिला मंगल दलों के कुल सदस्यों द्वारा अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराया जाए। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त विजयी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि दिनांक 3 अगस्त 2022 को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर नगर में होगा, जिसमें प्रतिभाग कर जनपद का नाम अवश्य रोशन करें। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर माननीय सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य के द्वारा विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह के अंत में श्री कृष्ण सरोज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तिवारी एवं प्रबंधक आराधना शुक्ला द्वारा महाविद्यालय परिसर की समस्त कलाकारों एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
[7/19, 20:31] Ram Prakash Sharma: *महिला का पीछा करने के मामले के आरोपियों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
*शनिवार को माँ बेटे को लूटने के इरादे से पीछा करने के आरोप में हुए थे गिरफ्तार*
*एरवाकटरा,औरैया।* एरवाकटरा थानाक्षेत्र के उमरैन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर उमरैन अंडरपास के पास मायके से अपने पुत्र के साथ लौट रही कन्नौज जनपद के सौरिख थानाक्षेत्र के मुखड़ा गाँव निवासी बाइक सवार युवती का करीब पाँच किलोमीटर से लूटने के इरादे से पीछा कर रहे दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने दो बाइकों समेत पकड़कर उमरैन चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र कुमार के हवाले कर दिया था। करीब डेढ़ घंटे तक चले ड्रामे के बाद भी गिरफ्तार युवकों को फाइनेंसर बताकर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था।
इस मामले को समाचर पत्रों द्वारा द्वारा प्रमुखता से उठाये जाने के बाद उच्चाधिकारियों द्वारा मामले में संज्ञान लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों यीशू यादव पुत्र शिशुपाल सिंह निबासी नगला कुआं थाना ऊसराहार जनपद इटावा व शिवांशु यादव पुत्र ब्रम्हलाल निवासी रठा थाना अछल्दा जनपद इटावा तथा सुखवीर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी भाऊपुर थाना ऊसराहार जनपद इटावा के तीनो आरोपियों के विरुद्ध उमरैन पुल के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के नीचे जनता को छल करके नाजायज तरह से धन उपार्जित करने के संबंध में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को बुधबार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,