औरैया19जुलाई*कई मांगो को लेकर समाजसेवियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन*
*औरैया।* नगर पंचायत दिबियापुर के औरैया रोड पर स्थित विकास कुंज व के के पुरम को नगर पंचायत दिबियापुर में सम्मिलित किए जाने की मांग तथा दिबियापुर बेला रोड पर बने जर्जर नहर पुल को ध्वस्त कर नया पुल बनवाए जाने की मांग को लेकर जन जागरण समिति एवं विकास कुंज एवं के के पुरम के नागरिकों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय ककोर में 5 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को सोंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि औरैया रोड दिबियापुर पर स्थित विकास कुंज व के के पुरम आबादी क्षेत्र को दिबियापुर नगर पंचायत में शामिल किया जाए , वहीं विकास कुंज व के के पुरम की सड़कों को जल्द से जल्द बनवाया जाने एवं जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाने व दिबियापुर नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद का दर्जा दिया जाए तथा दिबियापुर बेला रोड पर जर्जर नहर पुल को तोड़कर चौड़ा पुल बनवाया जाए। ज्ञापन देने वालो मै जन जागरण समिति के अध्यक्ष महेश पांडेय, विकास त्रिपाठी,प्रशांत मिश्रा, मनु राजपूत, पीएस पांडेय, कमलेश अवस्थी, सुशील दुबे ,ओमजी पांडेयू, सुरेश सिंह ,रमाकांत तिवारी, रामप्रताप दीक्षित, श्याम बाबू शर्मा ,राम नाथ त्रिपाठी , अवधेश कुमार पांडेय, गिरीश सिकरवार, सुरेश चंद ,राम रतन , टी पी सिंह ,आलोक दुबे , ओम प्रकाश, बलराम सिंह ,रामबहादुर त्रिपाठी, रघुपाल सिंह चौहान, अश्विनी दुबे आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन