October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया19जनवरी2023*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 233 जोड़ो ने थामा एक-दूसरे के दामन,

औरैया19जनवरी2023*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 233 जोड़ो ने थामा एक-दूसरे के दामन,

औरैया19जनवरी2023*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 233 जोड़ो ने थामा एक-दूसरे के दामन,

औरैया जनपद के ककोर मुख्यालय स्थित आज 18 जनवरी को तिरंगा पार्क में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 233 जोड़ों की शादियां धूमधाम से हुई औरैया जनपद के अजीतमल, सहार,बिधूना,अछल्दा,एरवाकटरा,औरैया,भाग्यनगर सहित सभी 7 ब्लाकों से कुल 280 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिसमें 233 जोड़ें उपस्थित हो सके जिनका मंत्र उच्चारण सहित हिंदू रीति रिवाज के साथ सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया जिसमें 6 जुड़े मुस्लिम समुदाय के थे उनका निकाह संपन्न हुआ इस योजना के तहत सभी गरीब परिवार की कन्याओं को सरकार द्वारा ₹35000 की धनराशि चेक द्वारा प्रदान की जाती है तथा ₹11000 का घरेलू सामान शासन द्वारा दिया जाता है सामूहिक शादी के दौरान क्षेत्रीय नेताओं एवं समस्त अधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर विदा कियाll औरैया से देखिए राम जी पोरवाल की खास रिपोर्ट

Taza Khabar