औरैया19जनवरी*पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार पर किया जानलेवा हमला*
*गुंडों ने कट्टे से मारपीट कर किया लहूलुहान पत्रकार व उनके साथी गंभीर रूप से घायल*
*दिबियापुर,औरैया।* कस्बा दिबियापुर बुधवार की रात पत्रकार की पत्नी के साथ छेड़खानी का विरोध पति ने किया, तभी मनचलों ने कट्टे से किया बार करते हुए पत्रकार एवं उसके साथी तथा पत्नी पर तमंचा से जानलेवा हमला किया। इसके साथ आधा दर्जन से अधिक नामजद व अज्ञात लोगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायलों को उपचार एवं मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया गया। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने में तहरीर दी गई है।
बुधवार की रात करीब 9 बजे पत्र पत्रकार एवं उसकी पत्नी तथा एक अन्य साथी जैसे ही अपना ढाबा पर खाना खाने के लिए बैठे ही थे, उसी समय आधा दर्जन से अधिक नामजद लोग आ गईये और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब पत्रकार ने छेड़छाड़ का विरोध किया उसी समय नामजद व अज्ञात लोगों ने उपरोक्त तीनों लोगों पर कट्टा से जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायलों को उपचार एवं मेडिकल जांच के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया गया। पत्रकार द्वारा मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाना पुलिस को तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने जानलेवा हमला व पत्नी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।थाना प्रभारी विकास राय का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही बजाज डिस्कवर बाइक को बरामद कर लिया गया है। शेष लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दिबियापुर पुलिस द्वारा दबिसे दे रही हैं।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,