औरैया19अप्रैल*एसपी औरैया ने पेश की मानवता की मिशाल वीडियो हुआ वायरल*
*आग लगने की सूचना पर पहुंचे एसपी औरैया अभिषेक वर्मा ने फसल को आग से बचाने के लिए खुद खेतों में उतरे*
*वीडियो में एसपी औरैया फसल के गट्ठरों को उठाकर आग से दूर करते हुए दिए दिखाई*
*इस दौरान किसी ने बना लिया एसपी औरैया का सराहनीय कार्य करते हुए वीडियो*
*फायर ब्रिगेड व थाना पुलिस बल के सहयोग से अयाना थाना क्षेत्र में लगी आग पर पाया गया काबू*
*वही एक आईपीएस अधिकारी द्वारा खेतों में उतर कर स्वयं फसल को बचाते हुए वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर चारों तरफ हो रही एसपी औरैया की प्रशंसा व सराहना*

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।