औरैया19अप्रैल*खूंटी पर टांग दिया गया सीएमओ व डीएम का आदेश, जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां,जिम्मेदार हुए मौन,
दीवाल पर चिपका रहा गया अधिकारियों का आदेश ओर रोज उड़ाई जा रही हैं आदेशों की धज्जियाँ,,,,,,,,,, कार्यवाही व जुर्माने के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ खाली,
औरैया सदर तहसील की दीवाल पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा एक आदेश प्रेषित कराया गया है जिसमे तम्बाकू का सेवन करने वाले व थूकने वाले पर जुर्माने की बात लिखी गयी है वहीं दूसरी ओर उसी तहसील परिसर की एक ओर उलट तस्वीर सामने आई है जहाँ आने जाने वाले लोगों ने तहसील परिसर के दफ्तरों की दीवालों पर थूक थूककर गंदगी का अम्बार लगा दिया है व दीवालें लाल कर दी है वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक न लापरवाहों के खिलाफ कोई कार्यवाही की है और न जुर्माना ठोंका है,
स्वच्छ भारत मिशन के एक उलट तस्वीर तहसील सदर औरैया से सामने आयी है वहीं अब देखने वाली बात होगी कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही अमल में लाते हैं।
*रिपोर्ट:-शिवम पाल*

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*