औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
औरैया से सत्येंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट यूपीआजतक
औरैया*जनपद के थाना फफूँद अंतर्गत ग्राम रतवा निवासी ब्रजेन्द्र कुमार पुत्र श्री कुंवर सिंह ने, थाना प्रभारी फफूँद को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि, विगत दिनांक 15/10/025 को, मेरा लडका आशीष कुमार उम्र करीब 14 वर्ष , अजय कुमार पुत्र श्री मनोज कुमार उम्र करीब 15 वर्ष , विशाल कुमार पुत्र श्री राजेश कुमार उम्र करीब 14 वर्ष स्कूल के लिये सुबह 7.15 बजे पर निकले थे, शाम को विद्यालय से वापस नही आये तो, प्रबन्धक से जानकारी करने पर पता चला कि , आज विद्यालय में पढ़ने नहीं आये है। सगे सम्बन्धी से जानकारी करने पर सभी ने बताया कि, यहां पर नहीं आया है। तदोपरांत थाना फफूँद में प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर करवाई । एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तदोपरान्त पुलिस सूत्रों से अवगत कराया गया है गाजीपुर स्थिति पार्कव्यू होटल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उपरोक्त तीनो लड़के आनंदविहार स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाजीपुर के होटल पार्कव्यू में उपरोक्त तीनो लड़के देखे गए। परन्तु आगे की कोई जनकारी नही प्राप्त हुई।
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश भर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
फतेहपुर19अक्टूबर25*पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, आग लगने से मचा हड़कंप