औरैया19अक्टूबर2022*उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथकी समीक्षा बैठक*
खबर उत्तर प्रदेश औरैया से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के दौरे को लेकर जिला प्रशासन दिखा चौकन्ना जिलाधिकारी से लेकर समस्त अधिकारीगण आवभगत में लगे देखे गए जैसे ही जनपद औरैया में उप मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा बा जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया सबसे पहलेभाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुरौरैया में पहुंच कर पहुंच कर अपने नेताओं के हाल-चाल और जिला की समस्याओं के बारे में चर्चा की उसके बाद जिला मुख्यालय कक्कूर सभागार में पहुंचकर सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की यह दशा में प्रत्येक विकास कार्यों को धरातल पर दिखना चाहिए बातों से या कागजी कार्यों से काम नहीं चलने वाला मुख्यमंत्री ने कहा की योगी के सरकार में हर किसी की बात सुनी जाएगी हर घर में शौचालय होगा पक्का आवास होगा भू माफियाओं की खैर नहीं होगी जिसने ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है उनको हर हालत में खाली कराने के निर्देश दिए और गरीबों को किसी भी दशा में उनके मकानों को नहीं गिराया जाए जिनके पास आवास नहीं है उनको आवास दिलाई जाए शौचालय बनवाए जाए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या चौपाल सभा में लगभग 5:00 बजे तुर्की पुर गांव विकासखंड औरैया पहुंचे फिर भी जनता भूखी प्यासी उन को देखने के लिए व भाषण सुनने के लिए दूरदराज आई महिलाएं भी डटी रही समूह सखियों ने ग्रामोद्योग लगाकर अपनी आय दुगनी करने के लिए कुटीर उद्योग में जो भी बस तुम्हें तैयार कर चौपाल सभा में स्टाल लगाकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी ने सभी सहायता समूह की महिलाओं को धन्यवाद दिया
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*