औरैया19अक्टूबर*पहला व्यापार मेला 30 से दिबियापुर में
30 अक्टूबर से शुरू होकर धनतेरस तक चलेगा ट्रेड फेयर
इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और विभिन्न सेगमेंट के डेढ़ सौ से अधिक स्टाल होंगे शामिल
फोटो-व्यापार मेले को लेकर जानकारी देते संयोजक राघव मिश्र व अन्य
औरैया। औद्योगिक नगर दिबियापुर में जिले के पहले व्यापार मेले (ट्रेड फेयर) का आयोजन 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक होगा। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट्स, घर गृहस्ती से जुड़े उत्पादों के साथ विभिन्न सेगमेंट के डेढ़ सौ से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। इस व्यापार मेले को लेकर जहां व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं वही व्यापारियों ने भी इसको लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया है और अब तक लगभग एक सैकड़ा स्टॉल्स के लिए जगह भी रिजर्व कराई जा चुकी है।
30 अक्टूबर को उद्घाटन के साथ 3 नवंबर धनतेरस तक दिबियापुर के नारायणी मंडपम में चलने वाले व्यापार मेले को लेकर संयोजक समाजसेवी राघव मिश्र ने मंगलवार को बताया कि जिले में इस तरह के ट्रेड फेयर के आयोजन को लेकर यह उनका पहला प्रयास है। इसकी सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सहित सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। नगर व जनपद के विभिन्न कस्बों के अलावा विभिन्न शहरों में व्यापारियों, ब्रांड कंपनियों से संपर्क करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। इसको लेकर लोगों में उत्साह भी दिखा है और अब तक लगभग एक सैकड़ा स्टॉल्स व्यापारियों द्वारा रिजर्व कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि व्यापार मेले में फूड कोर्ट्स, मनोरंजन के लिए विभिन्न इवेंट्स, लकी ड्रा, अवॉर्ड्स, फुलप्रूफ सिक्योरिटी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों और व्यापारियों की ओर से कस्टमर्स को दिवाली ऑफर के तहत छूट भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश दिबियापुर दिवाली मेला के नाम से लगने वाले इस ट्रेड फेयर को विभिन्न ब्रांड और व्यापारियों तथा कस्टमर्स के लिए एक बड़ा मंच बनाने की है। इस दौरान देवेश सावित्री राजपूत व अभय दुबे भी मौजूद थे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान