December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया19अक्टूबर*ज्ञापन नहीं लेने पर जन जागरण मोर्चा ने जताया आक्रोश*

औरैया19अक्टूबर*ज्ञापन नहीं लेने पर जन जागरण मोर्चा ने जताया आक्रोश*

औरैया19अक्टूबर*ज्ञापन नहीं लेने पर जन जागरण मोर्चा ने जताया आक्रोश*

*औरैया।* देश के नागरिकों के समानता के अधिकार एवं भय मुक्त जीवन जीने के अधिकार को कुचलते हुए 19 अगस्त 2018 को संशोधित किये गये काले कानून एसी – एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए प्रत्येक माह की 19 तारीख को जन जागरण समिति द्वारा जिला मुख्यालय औरैया पर दिए जाने वाले धरने के क्रम में आज 19 अक्टूबर 2021 को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत को संबोधित 38 वां ज्ञापन सौंपने के लिए जनपद औरैया के विभिन्न क्षेत्रों से आये, लोग साढे 10 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे। जिला मुख्यालय कार्यालय पर जे ए बाबू अजीत सिंह उपस्थित थे। करीब पौने 12 बजे तक अन्य किसी अधिकारी के न पहुंचने पर जेए बाबू से ज्ञापन लेने के लिए कहा गया , लेकिन वह ज्ञापन लेने नहीं आये। जिस पर जन जागरण मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।
जन जागरण मोर्चा के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मंगलवार को वारावफात का अवकाश था , यदि अवकाश के कारण ज्ञापन नहीं लिया गया तो अवकाश के दिन जे ए बाबू अपने कार्यालय में किसके आदेश से कौन सी फाइल गुम करने आऐ थे , चूंकि अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने 19 जनवरी 2021 को ज्ञापन लेने से इंकार करते हुए यह कहा था कि वह महेश पांडे का ज्ञापन नहीं लेगी , तब से आज तक उन्होंने ज्ञापन नहीं लिया है। अधिकारी जनता की सेवा करने के लिए तैनात किए गये हैं। उनके अपने दंभ के लिए कोई स्थान नहीं है। यदि उन्हें अपना दंभ स्थापित करना है तो वह नौकरी से इस्तीफा दे दें , और तब जैसा भी वह आचरण अन्य लोगों के साथ करना चाहे वह स्वतंत्र हैं , लेकिन सरकारी नौकरी पर रहते हुए वह आम लोगों का काम करने के लिए बाध्य हैं। जनपद के अधिकारियों द्वारा इस तरह के कार्य व्यवहार से खिन्न लोगों ने जिले के अधिकारियों की घोर निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। ज्ञापन देने वालों में महेश पाण्डेय , रामरतन पाल , देवेंद्र गुप्ता , मिलन चौबे , रामनाथ त्रिपाठी , गिरीश सिकरवार , सचिन गुप्ता , सुरेश कुमार राजपूत ,राम बहादुर त्रिपाठी , भानु प्रकाश मिश्र , प्रशांत पांडे , श्याम बाबू शर्मा , दंगल सिंह भदौरिया , संरक्षक सौरभ तिवारी, अंजुल तिवारी श्री नरायण मिश्र , अशोक कुमार दीक्षित , आनंद प्रकाश मिश्र , ओमवीर यादव , देवेंद्र कुमार दोहरे , ब्रज किशोर तिवारी , आदि उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष महेश पांडे ने बताया कि जब तक इस एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए इस एक्ट में कोई संशोधन नहीं हो जाता है, तब तक हर महीने की 19 तारीख को धरना प्रदर्शन किया जाता रहेगा। नवंबर माह में 19 तारीख को गुरु नानक जयंती का अवकाश होने के कारण 20 नवंबर 2021 शनिवार को ज्ञापन दिया जाएगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.