औरैया18मई22*खाईबाड़ी करते दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा*
*फफूंद,औरैया।* थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टा की खाईबाड़ी करते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है उनके कब्ज़े से पर्ची , पेन और रूपया बरामद हुआ है।
बुधवार को उपनिरीक्षक सुखराम सिह ने खाईबाड़ी करते श्याम सिंह पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी सराँय विहारी दास थाना फफूंद जिला औऱैया की जामा तलाशी से पहने पेन्ट की जेब से 610 रुपये नगद तथा हाथ में सट्टा पर्ची व एक पेन बरामद हुआ व सुशील कुमार पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम सराँय विहारी दास थाना फफूंद जिला औरैया की जामा तलाशी से पहने पेन्ट की जेब से पांच सौ अस्सी रुपये नगद व सट्टा पर्ची व एक पेन बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।