October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18मई*हाईमास्क लाइट सही होने से टला दुर्घटनाओं का खतरा*

औरैया18मई*हाईमास्क लाइट सही होने से टला दुर्घटनाओं का खतरा*

औरैया18मई*हाईमास्क लाइट सही होने से टला दुर्घटनाओं का खतरा*

*नगर पंचायत फफूंद ने किया सराहनीय कार्य लोगो मे खुशी की लहर*

*फफूंँद,औरैया।* कई दिनों से हाईमास्क लाइट खराब पड़ी थी बाईपास तिराहे पर अंधेरा रहने से कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो चुके थे गस्त के लिए पुलिस की गाड़ियों को अंधेरे में खड़ा होना पड़ रहा था बाईपास पर विकसित आबादी में भी अंधेरा छाया रहता था,जिससे लोगो मे आक्रोश पनप रहा था।
बुधवार को दिबियापुर रोड बाईपास पर लगी हाईमास्क लाईट जो कि पांच दिन पूर्व आग लगने से उसकी केबिल जल गई थी।जिससे वहाँ रात मे अधेरा बना रहता था।हांलाकि वहां 112 पुलिस अधेरा होने के कारण व सुरक्षा के लिहाज से खड़े रहते थे।दिबियापुर रोड़ अधिक ट्रैफिक व्यस्त रोड माना जाता हैं। तिराहे पर अक्सर बाइक सबार मोड़ होने पर चोटिल हो जाते है।वहीं जब से हाईमास्क लाइट खराब थीं तो रात के समय एक्सीडेंट का अंदेशा ज्यादा रहता था।आज बुधवार को नगर पंचायत फफूंद ने टेक्नीशियन भारत सिंह द्वारा हाई मास्क लाइट की जली हुई केबिल बदल कर लाइट को दुरुस्त किया गया।जिससें चमनगंज मुहल्ले के लोगों ने खुशी की लहर दौड़ गई ।नगर निवासी अश्वनी पांडेय, अमित पांडेय, ज्ञानी यादव, शिवा शुक्ला, शेखर अग्निहोत्री, अवधेश,विजय, सलीम, शीलू,उपेंद्र, झोल शर्मा, राजू राजपूत सहित लोगों ने नगर पंचायत फफूंद को आभार व्यक्त किया।

Taza Khabar