January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18मई*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

[5/18, 18:18] Ram Prakash Sharma: *मंडल में बच्चों के वैक्सीनेशन में औरैया का तीसरा स्थान*

*16 मार्च से जिले में टीकाकरण का अभियान हुआ था चालू*

*औरैया।* जिले में बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 12 से 14 वर्ष के बच्चों की वैक्सीन में जनपद मंडल में तीसरे स्थान पर है। जबकि 91.52 फ़ीसदी वैक्सीन के साथ कानपुर देहात पहले नंबर पर व 82.62 फ़ीसदी के साथ कन्नौज दूसरे स्थान पर है। गत 15 मई तक जिले में 80.15 फ़ीसदी बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगाई जा चुकी है। 2085 बच्चे सेकंड डोज लगवा चुके हैं। बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
शासन की ओर से 12 से 14 वर्ष के बीच के बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 16 मार्च से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान के तहत जिले को 38 हजार 437 का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष रविवार तक 40 हजार 835 बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बच्चों का वैक्सीनेशन 18.15 फ़ीसदी हो गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राकेश सचान ने बताया कि 15 मई को 440 बच्चों को फर्स्ट डोज लगाई गई। इसी के साथ बच्चों का कुल वैक्सीनेशन 46 हजार 835 हो गया है। जिले में वैक्सीनेशन 80.15 फ़ीसदी हुआ है। बच्चों की वैक्सीनेशन में जिला तीसरे स्थान पर है। कानपुर देहात में 91.52 फ़ीसदी टीकाकरण हुआ है। कानपुर देहात पहले स्थान पर है। जबकि कन्नौज 82.62 फ़ीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है। 66.88 फीसदी वैक्सीनेशन के साथ कानपुर नगर चौथे स्थान पर है। जबकि 61.5 फ़ीसदी के साथ इटावा पांचवें स्थान व 59.15 फीसदी के साथ फर्रुखाबाद छठे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि जिले में सेकंड डोज 20 85 बच्चों को लगाई जा चुकी है। बच्चों को वैक्सीनेशन करने के लिए टीमें मुस्तैद हैं। जिले में बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है।
[5/18, 18:19] Ram Prakash Sharma: *बादलों के बावजूद मौसम के तेवर तेज गर्मी से नहीं मिल रही राहत*

*औरैया।* दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे जनमानस को थोड़ी सी राहत मिली है। मौसम के तेबर कड़ी धूप के चलते नहीं बदल रहे हैं। जिसके कारण आम जनमानस को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। बदली की धूप से लोग परेशान हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में कूलर व पंखे का सहारा ले रहे हैं। उमस भरी गर्मी से जनमानस एवं पशु- पक्षी व्याकुल हैं। डॉक्टर गर्मी से बचाव के उपाय बता रहे हैं। लोगों का आवागमन भी कम हो पा रहा है।
मंगलवार एवं बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे , जिसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी सी निजात मिली , लेकिन बदली की धूप से उमस भरी गर्मी के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं , वहीं बाजारों में भी दोपहर के समय सन्नाटा पसर जाता है। गर्मी के कारण लोग आवागमन कम कर पा रहे हैं। ज्यादातर लोग गर्मी से बचने के लिए अपने-अपने घरों में कूलर एवं पंखों का सहारा ले रही हैं आम जनमानस को गर्मी से निजात नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पशु-पक्षी भी गर्मी से व्याकुल हो रहे हैं। डॉक्टर मरीजों को गर्मी से बचाव के उपाय बता रहे हैं। बाजार में तरबूज , खरबूजा , ककड़ी व शीतल पेय पदार्थ खूब बिक रहे हैं। बुधवार को तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी अपने तल्ख तेवर दिखा रही है। सूरज आग बरसा रहा है। बदली की धूप आसमान से तपन बढा रही है। पूरे दिन गर्म हवाओं से लोग व्याकुल रहे। वही धूप से बचने के लिए लोग छायादार स्थान ढूंढते रहे। दोपहर के समय आवागमन कम होने से छोटे सवारी वाहन ऑटो व ई- रिक्शा सड़कों पर दिखाई नहीं दिए। गला तर करने के लिए लो ठंडे पानी को तलाशते रहे। कुछ लोग वाटर कूलर व हैंडपंप से पानी पीते दिखे , तो कुछ लोग प्यास बुझाने के लिए दुकानों से पानी खरीदते नजर आए। धूप से बचने के लिए महिलाएं व युवतियां जहां चेहरे पर स्कार्फ व दुपट्टा बांध कर निकली , वहीं पुरुष अंगोछा से चेहरा ढक कर गर्मी से बचने का प्रयास करते हुए नजर आए। अगले दिनों में भी गर्मी से निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
[5/18, 18:19] Ram Prakash Sharma: *19 मई को रोजगार मेले का होगा आयोजन*

*औरैया।* जिला सेवायोजन कार्यालय में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 20 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र के अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक आईटीआई तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर 19 मई को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय ककोर मुख्यालय के परिसर में साक्षात्कार लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना सीवी/बायोडाटा 19 मई 2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय औरैया द्वारा जारी पंजीयन कार्ड के साथ-साथ शैक्षिक योग्यता छाया प्रति लाना अनिवार्य है।

[5/18, 18:07] Neeraj Porwal Auraiya: *बंदियों को विधिक सहायता के लिए किया जेल निरीक्षण-पूछा हाल चाल*

औरैया । माननीय उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया द्वारा जारी माह मई, 2022 के एक्शन प्लान के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार जीवक कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट औरैया व दिवाकर कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरया द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार इटावा/औरैया का निरीक्षण किया गया। जिसमें बैरक में बन्द निरूद्ध बंदियों का हाल चाल पूछा एवं साफ सफाई का जायजा लिया। तथा सिद्धदोष बंदियों को समय से पूर्व छोड़े जाने के सम्बन्ध जेलर को सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जेल में ऐसे बंदियों के बारे में पूछा गया है जिनको विधिक सहायता की आवश्यकता है जिसमें किसी भी बन्दी द्वारा किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। डिप्टी जेलर प्रणय कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि बन्दीयों से सम्बन्धित समस्या के प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया में प्रेषित करें। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जेल में सभी बंदियों का कोविड-19 का वैक्शीनेशन हो गया तथा मौजूदा समय में जनपद औरैया के कुल 837 बंदी निरूद्ध हैं, जिसमें पुरुष बन्दियों की संख्या-781, महिला बन्दियों की संख्या-41 तथा अल्प वयस्कों की संख्या-15 है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पाकशाला की उचित साफ-सफाई के निर्देश दिए गए एवं वर्तमान में फैले कोरोना वायरस से बचाव हेतु जेल में नियमित तौर पर सेनेटाइजेशन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कारागार के अधिकारियों को जेल में सफाई रखने के भी निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा बन्दियों को यह भी बताया गया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जेल में लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से विधिक मदद ले सकते हैं। जेल के अन्दर कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
[5/18, 18:07] Neeraj Porwal Auraiya: सीता व प्रीती को विवाह में दी भरपूर मदद

20 वर्ष पूर्व दोनों बेटियों को जन्म देने के बाद मां का हो गया था निधन
औरैया । शर्मा (बढ़ई) समुदाय की बेसहारा जरूरतमंद अविवाहित दोनों बहनें सीता व प्रीति निवासी ग्राम- धीरजपुर, औरैया उनकी मां का बीमारी के चलते लगभग 20 वर्ष पूर्व निधन हो चुका हैं, पिता रामराज ने बीमार रहते हुए बढ़ाईगीरी का काम करने के साथ अपनी दोनों लाडली बेटियों को मां और बाप दोनों का प्यार देकर उनकी परवरिश की, काफी समय बीत जाने के बाद अब बेटियां बड़ी हो गई तो उनके विवाह की चिंता होने लगी, उन्होंने अपनी माली स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दोनों बेटियों का विवाह नकेलपुरा जिला जालौन निवासी दोनों भाइयों अनिल व प्रियांशु के साथ दिनांक 20 मई को करने का निर्णय लिया, आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उन्होंने असहाय व कमजोर वर्गों का तन मन धन से सहयोग करने वाले समाज सेवी संगठन विचित्र पहल के सदस्यों से संपर्क किया, समिति के सदस्यों ने उनकी दोनों बेटियों के विवाह में पूरी मदद का भरोसा दिया जिसके अंतर्गत आज दिनांक 17 मई मंगलवार को प्रातः 8 बजे समाजसेवी संगठन विचित्र पहल के सदस्यों के साथ महिला शाखा तुलसी की सदस्यगण ग्राम धीरजपर पहुंची, समिति के लोगों ने जरूरतमंद सीता व प्रीती को दानदाताओं द्वारा प्राप्त साड़ियां, कपड़े, बर्तन, चांदी की बिछिया, ज्वेलरी, खाद्य सामग्री, गृह उपयोगी वस्तुएं तथा आर्थिक मदद भेंट की, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि संस्था द्वारा अभी तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के 50 जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं के विवाह में यथासंभव मदद की जा चुकी है, आज जरूरतमंद सीता व प्रीती दोनों के 52 वें विवाह से पूर्व मदद करने में दानदाताओं व समिति के लोगों को हृदय से आनन्द की अनुभूति हो रही है। समिति द्वारा आयोजित दान-दहेज सहयोग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद छैया त्रिपाठी, मनीष पुरवार, श्री भगवान पोरवाल, यश गुप्ता, रानू पोरवाल, लाल जी अग्रवाल, महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष लक्ष्मी विश्नोई, प्रभारी बबिता गुप्ता, संरक्षक मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सुनीता चौबे, कुसुम विश्नोई, लक्ष्मी वर्मा, मधुबाला निषाद, शशि गुप्ता, सुमन पोरवाल, संगीता भदौरिया, एकता पुरवार, रजनी विश्नोई, बबीता पुरवार, आनन्द गुप्ता डाबर, आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, सतीश चंद्र, मानसिंह, राकेश गुप्ता बैंक वाले आदि सदस्य मौजूद रहे।
[5/18, 18:07] Neeraj Porwal Auraiya: नकली पिस्टल से बना भौकाल-पहुंचे असली सलाखों के पीछे

औरैया । जनपद औरैया में एक युवक का नकली पिस्टल से भौकाल बनाकर सोशल मिडिया पर वीडिओ वायरल करना कुछ ज्यादा ही मंहगा पड़ गया क्योंकि अब वह सलाखों के पीछे है, हरचंदपुर थाना अंतर्गत गाँव औतों में नकली पिस्टल के साथ युवक एक युवक ने वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। क्योंकि उसे गाँव में अपना रुआब बढ़ाना चाहता था, वायरल हुए वीडियो को देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पर हरचंदपुर चौकी इंचार्ज कालीचरण फोर्स के साथ उसके घर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया। जब उन्होंने जांच की तो पिस्टल नकली मिली। युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह शौक के लिए नकली पिस्टल खरीदा था। पुलिस ने उसका शांति भंग में चालान कर दिया है।
[5/18, 18:07] Neeraj Porwal Auraiya: ऑपरेशन पाताल-1 आया गिरफ्त में

औरैया । थाना बिधूना पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत प्रचलित गैंग D001/2022 का सक्रिय सदस्य को मय नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान “ ऑपरेशन पाताल ” के तहत क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना बिधूना सुजीत वर्मा के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर चिन्हित टॉप टेन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर 67A व थाना क्षेत्र में प्रचलित गैंग D001/2022 का सक्रिय सदस्य गौरव उर्फ लल्ली पुत्र राम प्रकाश निवासी आदर्श नगर किशनी रोड थाना बिधूना जनपद औरैया को दिंनाक 16.05.2022 को पुलिस टीम द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से एकबारगी दबिश देते हुए नदी पुल से करीब 200 मीटर दूर कस्वा व थाना बिधूना जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना बिधूना पर मु0अ0स0 179/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
[5/18, 18:07] Neeraj Porwal Auraiya: औरैया- शासन के पत्र का औरैया के अधिवक्ताओं ने किया कड़ा विरोध।

जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताते हुए 20 मई को विरोध प्रदर्शन कर कार्य से विरत रहने का किया एलान।

अधिवक्ता बिपिन त्रिपाठी ने पत्र भेजने वाले विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल को भेजा नोटिस।

15 दिन के अंदर विशेष सचिव द्वारा अधिवक्ताओं से माफी न मांगने पर न्यायालय में वाद दायर करने की चेतावनी।
नियुक्ति विभाग के न्याय अनुभाग-3 के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में अधिवक्ताओं के लिए किया था अनुचित और ग़ैरमर्यादित शब्दों का प्रयोग।

विशेष सचिव के पत्र की भाषा को लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में उबाल जारी।

Taza Khabar