औरैया18दिसम्बर*प्रधानाध्यापक की मेहनत से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था हुई दुरुस्त*
*दिबियापुर,औरैया।* प्राथमिक विद्यालय कुर्सी बिधूना के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार गुप्ता एवं सहायक अध्यापक शरद कुमार, मोहिनी जी द्वारा विद्यालय में प्रति शनिवार को विद्यालय के समस्त छात्रों को नए-नए खेलो को खिलाकर खेल जगत से जोड़ा जाता है यहां के अध्यापकों द्वारा पढ़ाई में भी बहुत ही मेहनत से कार्य करवाया जाता है जिसका नतीजा है कि इस वर्ष एक छात्र नवोदय परीक्षा पास करके एवम विगत वर्ष एक छात्र विद्याज्ञान की परीक्षा पास करके चयनित हुआ था विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सहयोग व प्रशंसा पूरा कुर्सी गांव करता है। विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार का भी बहुत योगदान रहता है, एवं ग्राम वासियों द्वारा बताया जाता है। फिर जब से प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार गुप्ता इस विद्यालय में आए हैं तबसे विद्यालय की व्यवस्थाएं व छात्र संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है।
More Stories
कौशाम्बी09नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी09नवम्बर24*समाधान दिवस में एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद*
कौशाम्बी09नवम्बर24*आईजीआरएस की शिकायतों का मौके पर जाकर एडीएम ने किया सत्यापन*