औरैया18जून*यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन*
*हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में नगर के श्री राधा कृष्ण व श्री राम शंकर गौरी शंकर कॉलेज के छात्र छात्राओं का रहा दबदबा*
*फफूंँद,औरैया।* शनिवार को आये यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व जनपद के नाम रोशन किया। वहीं छात्र छात्राओं को उनके मातापिता व परिवारीजनों ने मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
नगर के श्री राधा कृष्ण इंटर कॉलेज कटरा की छात्रा निधि पॉल पुत्री अनिल कुमार पॉल ने यूपी बोर्ड इलाहाबाद की हाई स्कूल परीक्षा में 554 नम्बर हासिल कर 92.33% अंक प्राप्त किये तो वहीं इसी विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा सलोनी तिवारी पुत्री हरिओम तिवारी ने 545 नम्बर लाकर 90.8% अंक प्राप्त किये।वहीं नगर के राम शंकर गौरी शंकर इंटर कॉलेज के कक्षा 10 के छात्र जगदीश दुबे पुत्र ब्रजेश दुबे ने 533 नम्बरों के साथ 88.83% अंक प्राप्त किये।इंटरमीडिएट की परीक्षा में नगर के श्री राम शंकर गौरीशंकर इंटर कॉलेज के छात्र राजकुमार पुत्र विजय सिंह ने 429 नम्बरों के साथ 85.8%अंक प्राप्त किये तो वहीं श्री राधा कृष्ण इंटर कालेज कटरा के कक्षा 12 के छात्र अंकित शर्मा पुत्र आनन्द प्रकाश शर्मा ने 428 नम्बरों के साथ 85.6% अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज के साथ अपने माता पिता व अपने जनपद के नाम रौशन किया। टॉपर छात्र छात्राओं को उनके माता पिता व परिवारीजनों ने मिठाई खिलाकर उनको आशीर्वाद दिया तो वहीं विद्यालय परिवार ने छात्रों की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न