औरैया18जून*औरैया पुलिस के कड़ी रक्षा में गुजर रही सकुशल ट्रेन*
*अग्निपथ योजना के विरोध में फफूँद रेलवे स्टेशन पर विरोध की मिली थी चेतावनी*
*पुलिस अधिकारियों ने सम्भाला मोर्चा, ट्रेन के डिब्बो के बाहर हर प्लेटफार्म पर दिख रही सिर्फ पुलिस*
*औरैया।* अग्निपथ योजना को लेकर सूबे में युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जनपद में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। जिले के रेलवे स्टेशन अछल्दा , पाता व फफूंद आदि पर पुलिस बल जनपद के कप्तान के नेतृत्व में पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगा रहा। इसके साथ ही कुछ प्रदर्शन करने वालों को शंका के आधार पर पुलिस द्वारा उठाया गया है, तथा उनसे पूंछतांछ की जा रही है। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिख रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि यदि किसी प्रदर्शनकारी ने कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस सुबह से ही रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट रही , अधिकारियों द्वारा किसी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेनें गुजर रही हैं। सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कल हुए बबाल को लेकर औरैया जिले के सभी स्टेशनों पर पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा स्टेशनों का दौरा किया जा रहा है। वही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा बराबर जनपद के मुख्य फफूँद रेलवे स्टेशन पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल के साथ बने रहे।
वही पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध लडको को पूंछतांछ के लिए बैठाया गया , विरोध को लेकर कुछ तथ्य मिले हुए हैं।उन पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि यदि किसी भी प्रदर्शनकारी ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया और अनावश्यक रूप से धरना प्रदर्शन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सुबह से ही देर शाम तक जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जिले में भ्रमण करते हुए कानून व्यवस्था एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखें जिससे जनपद का माहौल नहीं बिगड़े। विरोध प्रदर्शन को लेकर जनपद के विभिन्न कस्बों औरैया, दिबियापुर सहायल कंचौसी , वेला , एरवाकटरा , बिधूना , अछल्दा, फफूंँद , अजीतमल व आयाना आदि में पुलिस बल बड़ी संख्या में मुस्तैद रहा।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न