November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18जून*अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन*

औरैया18जून*अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन*

औरैया18जून*अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन*

*एक दिन में किया सात कैंप का आयोजन*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी लखनऊ एवं जिला अधिकारी औरैया के निर्देशन में योग वैलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दिबियापुर के योग प्रशिक्षक शशिराज सेठ एवं योग सहायक उत्कर्ष सिंह द्वारा जनपद में सात विभिन्न विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्थानों में लगभग 800 लोगों ने प्रतिभाग किया। शिविर का आयोजन नगर पंचायत दिबियापुर , नवोदय विद्यालय तैयापुर, श्री गजेंद्र सिंह इंटर कालेज बिधूना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिधूना, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटौली बिधूना, प्राथमिक विद्यालय भटौली बिधूना,उच्च प्राथमिक विद्यालय भटौली, आदि पूरे जनपद में लोगों को योग कराकर योग के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए लोगों से आवाहन किया कि 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में पूरे परिवार सहित लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिला अधिकारी ने जून को योगा दिवस के कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी ने तिलक स्टेडियम में किया निरीक्षण तथा कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार कर समस्त अधिकारियों को सौंप दायित्व। जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने औरैया शहर के वासियों को योग दिवस पर तिलक स्टेडियम में उपस्थित होकर योगभास के लिए आने के लिए की अपील।