October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18जुलाई24*ताजियों में उमड़ा जनसैलाब,गुरुवार अलसुबह सुपुर्दे खाक

औरैया18जुलाई24*ताजियों में उमड़ा जनसैलाब,गुरुवार अलसुबह सुपुर्दे खाक

औरैया18जुलाई24*ताजियों में उमड़ा जनसैलाब,गुरुवार अलसुबह सुपुर्दे खाक

दिबियापुर/औरैया बुधवार देर शाम नगर स्थित थाने के पास ताजिये रखे गये। यहाँ कुल सात ताजिया बनाये गये थे। जिसकी बनावट तथा साज-सज्जा काफी आकर्षक रही बिजली की सजावट से आस पास का नजारा देखने लायक था। कस्बा निवासी मोहम्मद आबिद , मोहम्मद आसिफ , अख्तर रयान , अशफाक अहमद , मोहमम्द शाहिद एवं राजा कादरी के बनाये गये ताजिये लोगों को खूब पसंद आए। इस मौके पर फुरकान, सलमान , राशिद एवं इमरान खान आदि युवाओं ने लंगर में शर्बत समेत खाने का सामान वितरित कराने में सहयोग किया। इस मौके पर नगर के अलावा पड़ोसी गांवों से भी काफी तादात में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं गुरुवार की अलसुबह सभी ताजिये मातमी धुनों के बीच मालगोदाम के पास करबला में सुर्पुद ए खाक किये गये। इस मौके पर सभासद पति इकरार खान ,नन्हें खान , तारीख रयान, गुलाम रयान , चांद , शिबू खान , वशीर खान , मुबीन रयान , सलीम खान, सलमान खान एवं इमरान खान शानू आदि मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस बल ताजियों की सुरक्षा में मुस्तैद रहा।

Taza Khabar