January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18अप्रैल*हिस्ट्रीशीटर इनामिया की जमानत न्यायालय से रद्द*

औरैया18अप्रैल*हिस्ट्रीशीटर इनामिया की जमानत न्यायालय से रद्द*

औरैया18अप्रैल*हिस्ट्रीशीटर इनामिया की जमानत न्यायालय से रद्द*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में बीते कुछ दिनों पूर्व मु0अ0सं0 225/2022 धारा 341/386/323/506 आईपीसी में वांछित/टॉप 10/ हिस्ट्रीशीटर/ गैंगेस्टर /माफिया/ ईनामिया रूपये 25,000 अभियुक्त बॉबी उर्फ अंकित शर्मा जिसके विरूद्ध पूर्व में दर्जनभर से ज्यादा अभियोग पंजीकृत है। जिसने पुलिस के भय से दिनांक 28 मार्च 2022 को थाना कोतवाली औरैया में आत्म समर्पण किया था, जिसे कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त बॉबी उर्फ अंकित शर्मा द्वारा माननीय न्यायालय औरैया में जमानत अर्जी दी गयी थी, जिसमें औरैया पुलिस व शासकीय अधिवक्ता औरैया द्वारा प्रभावी पैरवी के आधार पर माननीय न्यायलाय औरैया द्वारा अभियुक्त की जमानत अर्जी को रद्द कर दिया गया है। औरैया पुलिस द्वारा इस तरह का अभियान अन्य शातिर अभियुक्तों के विरूद्ध चलाकर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Taza Khabar