औरैया18अक्टूबर*सोशल ऑडिट सेमिनार में अधिकारियों ने ली जानकारी*
*बिधूना,औरैया।* आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनसुनवाई सहायता एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सोशल ऑडिट सेमिनार में प्रभारी बीडीओ एंव सहायक विकास अधिकारी आईएसबी मयंक यादव ने सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों से उनके कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी की है।
उन्होंने कहा कि सोशल ऑडिट कार्यक्रम में जन सहभागिता, पारदर्शिता, एवं जवाबदेही पर खासा जोर दिया गया है। कहा कि सोशल ऑडिट से मनरेगा के विकास कार्य में गुणवत्ता को बनाए रखने में मदद मिलती है , वही पात्रों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर ब्लाक कोआर्डीनेटर पवन गुप्ता ने कहा सोशल ऑडिट टीम ने पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए मनरेगा विकास कार्यो का सत्यापन किया है। कहा सोशल ऑडिट के बाद ब्लाक में आमसभा की बैठक में विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी|कहा सोशल ऑडिटकी सफलता के कारण अतिशीघ्र समूह एमडीएम आईसीडीएस के कार्यो का भी सोशल आडिट टीम के द्वारा सत्यापन कराये जाने की उम्मीद है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंकज तिवारी ,ने सोशल आडिट टीमों को हर संभव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। बीएमएम नीलखमल राजावत ने समूह के कार्यों आदि के बारे में जानकारी दी। कहा कि इससे महिलायें आत्म निर्भर हो रही हैं। इस अवसर पर जल भराव आदि साथानों पर शोखपिट बनवाये जाने एंव गाँव में साफ सफाई रखने पर बल दिया गया। सोशल आडिट टीम के वरिष्ठ सदस्य राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर ने कहा कि सोशल आडिट से कार्य की गुणवत्ता में सुधार की संभावना रहती है , और अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में मदद मिलती है। इस अवसर पर तकनीकी सहायक उमेश गुप्ता , चेतराम , ग्या प्रसाद वर्मा ,ग्राम्य विकास अधिकारी शशीकाँत मिश्रा , प्रवीन यादव ,आदि ने शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर संतोष कुमार,देवेन्द्र सिंह भदौरिया ,अरविन्द कुमार , धर्मेन्द्र लज्जाराम ,ब्रज वर्मा , दीपचंद्र ,विपिन यादव कुमार , राम गोविंद , नीरज , शीतला पाल , राजीव कुमार आदि के अलावा प्रधान रोजगार सेवक आदि मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी12जनवरी25*महिला भूमिहार समाज का मकर संक्रान्ति का कार्यक्रम अस्सी पर मना।*
हल्द्वानी12जनवरी25*अरुणोदय संस्था के तत्वाधान में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन मनाया।
मथुरा12जनवरी25*चलो कुंभ की ओर*