औरैया18अक्टूबर*जिला प्रशासन की कार्यशैली की सही जानकारी तभी होगी जब वह आम नागरिकों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनें-महेन्द्र पाण्डेय
कई बार कार्यक्रम निरस्त होने के बाद कल दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का औरैया आगमन हो रहा है वह जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिला प्रशासन की कार्यशैली की सही जानकारी तभी होगी जब वह आम नागरिकों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनें जिला प्रशासन शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर रहा है जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है नगर पंचायत दिबियापुर में सरकारी धन लूटने की होड़ मची हुई है बेला रोड पर नाला का मानक विहीन निर्माण जबरदस्ती कराया जा रहा है PWD विभाग को कोई जानकारी नहीं है हरचंदपुर रजवहा पर भी नगर पंचायत द्वारा जबरदस्ती काम कराया जा रहा है सिंचाई विभाग को कोई जानकारी नहीं है नगर पंचायत में लगभग 40 काम केवल और केवल सरकारी धन लूटने के लिए मानक विहीन एवं गुणवत्ता विहीन कराए जा रहे हैं जिला प्रशासन औरैया आम नागरिकों को मा0 उप मुख्यमंत्री से मिलने नहीं देगा इसके लिए वह भारी पुलिस बल की तैनाती करेगा यह अधिकारों का दुरुपयोग करने वाली बात है अगर जिला प्रशासन को अपने काम पर भरोसा है तो वह आम नागरिकों को माननीय उप मुख्यमंत्री से मिलने की व्यवस्था स्वयं उपलब्ध कराये वरना ऐसे दौरे का कोई मतलब नहीं है

More Stories
मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*
अलीगढ24जनवरी26 *गजब:सोशल मीडिया पर इश्क में पड़ी 993 लड़कियों ने छोड़ा घर,शहरों से ज्यादा गांवों से भागीं
नई दिल्ली २४ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें