औरैया18अक्टूबर*जमीन से अगर कब्जा न हटवाया गया तो हिंदुत्व समन्वय समिति के पदाधिकारी करेंगे आत्मदाह।
हिंदुत्व समन्वय समिति के पदाधिकारी का 13/10/2022 को जो वीडियो वायरल हुआ था रमेश चंद्र जी का जमीन के उक्त विषय पर हिंदुत्व समन्वय समिति के पदाधिकारी के साथ औरैया के एडीएम से मुलाकात की साथ में फफूंद के क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया हमारे
परिवार के सदस्य की जमीन पर दूसरे समुदाय से जमीन का कब्जा खाली कराकर दिलाया जाये आँगे अगर हमारे पदाधिकारी ने अगर अपने व अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लिया तो हिन्दुत्व समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम फफूद
व् औरैया का नक्सा बदल देंगे और उसका जिम्मेदार साशन व प्रशासन होगा और जितने भी भूमाफिया कब्जा धारी है उनके नाम साशन व्
प्रशासन के पास पहले से ही उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज है जैसे सद्दाम पुत्र गुलाम मोहमद फंफूद पासको जिला बदर दस साल कि सजा हुवी थी और कब्जा धारियों से प्रति माह वसूली लेने वाले हाजी सगीर अहमद व् लहिक पत्रकार का लड़का सानू खाँ यही
दोनों मिलकर गुमटी वालों से हफ्ता वसूली करते है ये सारी जानकारी शाशन व प्रसाशन के पास है और साशन प्रशासन को तीन
दिन का समय दिया गया है क्योंकि पीड़ित एक महीने से बराबर साशन व प्रशासन के पास चककर लगा रहा है रामब्लभा कुज के महंत व हिन्दुत्व
समन्वय समिति के संरक्षक व् महंत व् सदस्यों द्वारा, 20/10/2022, को फफ़ूद में प्रवेश करेंगे और दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण को उठा कर फेकेंगे
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, मोबाइल एप और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी नहीं मिलेगा*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को